पुलिस कर रही एक चोरी की जांच… खुलासा हो गया दो चोरियों का..माल हुआ बरामद…
ध्रुव द्विवेदी
मनेंद्रगढ़ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर जब चोरों को पकड़ने के लिए उनके घर में दबिश दी तो एक नहीं बल्कि 2 मामलों का खुलासा हो गया। पुलिस ने दो अलग-अलग चोरियों के मामले में 3 आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके पास से चोरी का सामान बरामद किया।
इस बारे में थाना प्रभारी मनेंद्रगढ़ तेजनाथ सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले ग्राम पंचायत चौघड़ा में रहने वाले सुख सेन गोंड ने थाना मनेंद्रगढ़ में इस आशय की रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात चोरों ने उसके घर में लगे तुल्लू पंप की चोरी कर ली है। इस सूचना पर पुलिस ने अपराध कायम कर अपने मुखबिरों को लगा रखा था। इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि लालपुर में रहने वाले चंदन बसोर और और सुनील बसोर के पास चोरी का टुल्लू पंप है। इस सूचना पर उपनिरीक्षक कमलेश पैकरा ने पुलिसकर्मियों के साथ जब कार्रवाई की तो इन दोनों युवकों के कब्जे से टुल्लू पंप बरामद हुआ। दोनों आरोपियों ने पूछताछ में यह भी कबूल किया कि चन्वारीडाँड़ के हाई स्कूल से इन्होंने दो स्पीकर की भी चोरी की थी। इस मामले में मानसाय ने उनका साथ दिया था। पुलिस ने इनके पास से चोरी गया स्पीकर बरामद कर सुनील, चंदन,मानसाय को न्यायालय पेश किया जहां तीनों को जेल भेज दिया गया।