केवल दिखावे के लिए बना दिए गए शौचालय… सोनहत क्षेत्र में अधिकांश शौचालय उपयोगविहीन…केवल पैसों का दुरुपयोग…
सोनहत से रमेश तिवारी
भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन योजनाओं कलई कोरिया जिले के विकासखंड सोनहत में खुलती नजर आ रही है
सोनहत ब्लॉक में वर्ष 2016-17 में हर ग्राम पंचायत में हितग्राहियों के नाम से शौचालय निर्माण के लिए लगभग 12 हजार रू शासन के द्वारा दिया गया था। जिसको बनवाने की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत की थी। लेकिन इन शौचालयो में जम के भ्रष्टाचार किया गया। नतीजा यह हुआ कि आज इस योजना का लाभ गरीबो को नहीं मिल पा रहा है।
ग्राम पंचायत केशगवां में निर्माण कराने के एक वर्ष के अन्दर ही शौचालयो जीर्ण-शीर्ण हो गए। यहाँ शौचालय सिर्फ दिखाने के लिए बनाए गए है। इनकी स्थिति इतनी खराब है कि इसका न तो कोई उपयोग करता है और न ही यह उपयोग करने लायक है । किसी शौचालय के ऊपर का सीट उड़ गया है या किसी का दरवाजा टूट गया है । यह देखने से ही पता चलता है कि कितना घटिया निर्माण ग्राम पंचायत केशगवां द्वारा करवाया गया है । गाँव में बहुत से ऐसे लोग हैं जिन्हें आज तीन-चार वर्ष शौचालय निर्माण कार्य मे मजदूरी किए हो गया है, लेकिन आज तक मजदूरी भुगतान नहीं किया गया है।
इसी ग्राम पंचायत भवन के सामने एक माॅडल शौचालय का निर्माण ग्राम पंचायत केशगवां के द्वारा करवाया गया है। जिसमे लगभग 15 से 20 हजार रू शासन का पैसा खर्च किया गया है । लेकिन यह शौचालय भी सिर्फ नाम के लिए बना है। ना इसका उपयोग होता है ना उपयोग करने लायक है। जिस सोनहत ब्लॉक को ओडीएफ घोषित किया गया है। उसकी यही सच्चाई है।