मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय का बड़ा आरोप… भाजपा के पूर्व विधायको के कोरिया से लेकर रायपुर तक घर, जमीन और गाड़ियों की जांच की मांग…पूर्व विधायक चम्पादेवी के आरोपो पर विधायक गुलाब कमरों का किया बचाव…गुलाब ने गाड़ी लोन से ली..चेक कर ले बैंक एकाउंट…
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले के मनेन्द्रगढ़ विधायक विनय जायसवाल ने आज सोमवार को बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि जिले के पूर्व भाजपा विधायकों के पास यहाँ से लेकर रायपुर तक कई घर, जमीन और गाड़ियां हैं इनके पास ये कहां से आए इसकी जांच होनी चाहिए।
बीजेपी की पूर्व विधायक चंपा देवी पावले के विधायक गुलाब कमरो पर आरोप को लेकर विनय जायसवाल ने कहा है कि कमरो आदिवासी समाज के बड़े नेता हैं। उनकी 22 लाख की गाड़ी लोन से उठी है जाकर उनका एकाउंट चेक कर लें।
बता दें कि रेत उत्खनन के विवाद पर भरतपुर-सोनहत के कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो के पक्ष में मनेंद्रगढ़ से कांग्रेस विधायक विनय जायसवाल आ गए हैं। इसके साथ ही उन्होने भरतपुर में हो रहे रेत के उत्खनन को लेकर कहा कि बीजेपी के समय में काली करतूत करने वाले ही यह कर रहे हैं।
विधायक विनय जायसवाल ने कहा कि भरतपुर-सोनहत विधायक रहते श्रीमती चंपा देवी के क्षेत्र में क्या नही हुआ। उस समय वहां बड़ा रेत माफिया काम कर रहा था, तब विपक्ष में रह कर गुलाब कमरो उस अवैध उत्खनन को रुकवाने का काम किये। आज उत्खनन कंट्रोल में है तो पेट मे दर्द हो रहा है, उन्होने कहा कि पूर्व विधायक पहले अपने कार्यकाल की करनी देखे फिर उंगली उठाये।
गौरतलब है कि पहले दो कार्यकाल में यहां कोरिया जिले की तीनों विधानसभा पर भाजपा के ही विधायक रहे हैं। वहीं इस बार जिले की तीनों विधानसभा पर कांग्रेस के विधायक हैं। बता दें कि भरतपुर-सोनहत की पूर्व विधायक श्रीमती चंपादेवी पावले ने वर्तमान विधायक गुलाब कमरो पर रेत उतखनन में भागीदार होने का आरोप लगाया था।