♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

छः ग. अधिकारी कर्मचारी पेंशनर्स एसोसिएशन रायगढ़ की बैठक संपन्न …पेंशनरों के हक की लड़ाई लड़ेगा पेंशनर एसोसिएशन …राज्य के शासकीय पेंशनर्स अपने जायज हक से वंचित है 

 

 

रायगढ़. छत्तीसगढ़ अधिकारी- कर्मचारी पेंशनर्स एसोसिएशन जिला शाखा रायगढ़ की बैठक दिनांक 30 05 25 को अभियंता भवन रायगढ़ में जिला शाखा अध्यक्ष शेख कलीमुल्लाह की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में जिला शाखा अध्यक्ष द्वारा पेंशनर्स एसोसिएशन के गठन के बारे में बताया गया कि राज्य के शासकीय पेंशनर्स अपने जायज हक से वंचित है.पेंशनरों के आर्थिक सामाजिक एवं चिकित्सा संबंधित समस्याओं का समय सीमा में निराकरण नहीं होने से एक सशक्त संगठन की आवश्यकता महसूस की जा रही थी जो पेंशनर्स के हक के लड़ाई दमदारी से लड़े. इन्हीं आशाओं के साथ प्रांत अध्यक्ष पी आर यादव के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी पेंशनर्स एसोसिएशन का गठन किया गया है.आज इसी परिपेक्ष्य में हमें रायगढ़ जिला की कार्यकारिणी का गठन करना है तथा पेंशनरों की समस्याओं पर चर्चा करना है.बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा बारी बारी से अपने विचार रखें गए तथा कार्यकारिणी सदस्यो के नाम पर विचार कर कार्यकारिणी का गठन किया गया. सदन ने इस बात पर भी आक्रोश जताया कि राज्य गठन के 24 वर्ष व्यतीत हो जाने के बावजूद धारा 49 नहीं हटाई गई है, केंद्र के समान पेंशनरों को महंगाई भत्ता नहीं दिया जा रहा है. रायगढ़ के पेंशनरों के लिए दवाई वितरण स्थल जिला चिकित्सालय के बजाय मेडिकल कॉलेज कर दिया गया है.कई विभाग मे सेवानिवृत कर्मचारियों को समय पर स्वतवो का भुगतान नहीं हो रहा है. सभी वक्ताओं ने इस बात पर सहमति जताई कि कर्मचारियों का समय सीमा पर भुगतान हो इसके लिए पुरजोर प्रयास करना चाहिए, इसके साथ ही साथ हमें रायगढ़ के वरिष्ठ जनों के लिए शासन की योजना “सियान सदन “का भी क्रियान्वयन रायगढ़ में हो इसके लिए सार्थक प्रयास करना चाहिए.

सभी सदस्यों ने इस बात पर भी सहमति जतायी कि छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी पेंशनर्स एसोसिएशन के सदस्य संख्या बढ़ाने के लिए हमें सामूहिक प्रयास करना होगा है तथा रायगढ़ में एक सशक्त संगठन के रूप में स्थापित करना होगा. बैठक में जिला शाखा अध्यक्ष शेख कलीमुल्लाह, बीपी गिल्ले अमृत लाल सिदार,एस एल भगत, गोकुल प्रसाद पटेल, गणेश मिश्रा. एम एस यादव, आर एन साहू,नीलमणि पाणिग्रही. मोहन श्रीवास,रवि शंकर गुप्ता, विद्याधर प्रधान, टिल्नो राम पटेल, नंदलाल डनसेना विनय मोहन ठेठवार कमल किशोर स्वर्णकार,तहसील घरघोड़ा अध्यक्ष धीरेंद्र त्रिपाठी एवं एसपी तिवारी जेपी गुप्ता तथा श्रीमती शारदा मिश्रा उपस्थित थे बैठक का संचालन के के स्वर्णकार उपाध्यक्ष जिला शाखा रायगढ़ तथा आभार प्रदर्शन आर एन साहू जिला सचिव द्वारा किया गया.

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close