शादी कराने के नाम ये युवती को बेचने की फिराक में दिल्ली छोड़ा…युवती ने व्हाट्सएप पर अपनी सहेली से लगाई बचाने की गुहार..बैकुण्ठपुर की विधायक दीदी को पता चलते ही पुलिस को किया टाइट…3 दिन में युवती सकुशल घर वापस…
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले के बैकुंठपुर की विधायक श्रीमती अंबिका सिंहदेव के प्रयासों से एक नवयुवती की ना केवल आबरू व जान बची बल्कि वह सकुशल महज 3 दिवस के भीतर ही घर वापस आ गयी। जिसके बाद सभी विधायक दीदी की तारीफ करते नही थक रहें हैं।
इस पूरे मामले में मिली जानकारी के अनुसार बैकुंठपुर सलका निवासी राकेश साहू पिता रामजतन ने गांव की ही एक युवती उम्र 22 वर्ष को दिल्ली में एक परिचित से शादी कराने का झांसा देकर दिल्ली ले गया। वहां वह युवती को बेचने के फिराक में लग गया। पीड़िता ने इसकी जानकारी मोबाइल से व्हाट्सएप पर अपनी सहेली को देते हुए बताया कि वह काफी परेशानी में है और उसके पास पैसे खत्म हो गए हैं। इसकी जानकारी सहेली ने युवती के माता-पिता को दी।






