कलेक्टर अचानक निरीक्षण करने पहुंचे शहर के गर्ल्स हॉस्टल… पानी की समस्या को दूर करने के लिए निर्देश… छात्राओं ने मांगा ओपन जिम.. कंप्यूटर..
22 October 2019
अनूप बड़ेेरिया
कोरिया कलेक्टर डोमन सिंह ने अपने भ्रमण के दौरान विगत दिवस जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर स्थित पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने डायनिंग कक्ष, किचन कक्ष सहित पूरे परिसर का अवलोकन करते हुए वहां संधारित किये जाने वाले दस्तावेजों का निरीक्षण किया।
इस दौरान कलेक्टर ने रहवासी छात्राओं से बात कर छात्रावास में आ रही समस्याओं, पढाई-लिखाई एवं उनके द्वारा निर्धारित लक्ष्य के बारे में पूछा। इस अवसर पर छात्राओं द्वारा परिसर में ओपन जिम एवं 5 कम्प्यूटर सेट की मांग कलेक्टर से की गई। छात्राओं ने कलेक्टर को वाटर फिल्टर खराब होने की भी जानकारी दी। कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित सहायक आयुक्त ललित शुक्ला एवं छात्रावास अधीक्षिका को पीने के पानी की समस्या को तत्काल दूर करने के निर्देश दिये तथा मेडिकल टीम द्वारा नियमित रूप से स्वास्थ्य परीक्षण करवाने के निर्देश दिये।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे