
सवा लाख पार्थिव शिवलिंग का निर्माण पूजन और रुद्राभिषेक में उमड़े श्रद्धालु..देवरहा बाबा सेवा समिति द्वारा
लाल दास महंत कल्ला की रिपोर्ट
कोरिया/ जिला मुख्यालय बैकुंठपुर में आज पवित्र सावन मास के चतुर्थ सोमवार 4 जुलाई को देवरहा बाबा सेवा समिति प्रेमाबाग बैकुंठपुर में सवा लाख पार्थिव शिवलिंग का निर्माण और रुद्राभिषेक किया। चित्रकूट धाम से आए आचार्य सुरेशानंद महाराज जी के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ संपूर्ण धार्मिक कार्यक्रम संपन्न किया गया।

सावन के पवित्र मास पर देवराहा बाबा सेवा समिति के अध्यक्ष शैलेश शिवहरे ने बताया कि प्रत्येक सावन सोमवार को अखंड रामायण और भोग भंडारा की सेवा एवं बीते तीसरे सोमवार को भव्य कावर यात्रा बेलो की बगिया छुरी गढ़ के लिए निकाला गया। जिसमें भारी संख्या में लोगों के द्वारा जल भर कर जलाभिषेक किया गया,उसी क्रम में चौथे और सावन के अंतिम सोमवार को मंदिर प्रांगण में सवा लाख पार्थिव शिवलिंग का निर्माण और रुद्राभिषेक का कार्यक्रम किया गया, जो निरंतर कई वर्षों से किया जा रहा है।
