
ओबीसी महासभा कोरिया ने मनाया मंडल दिवस..
लाल दास महंत कल्ला की रिपोर्ट
कोरिया/ओबीसी महासभा जिला बैकुंठपुर कोरिया के द्वारा खरवत दुर्गा परिसर में मंडल दिवस मनाया गया.ज्ञात हो कि आज ही की तिथि को 1990 में तत्कालीन वी.पी.सिंह की केंद्र सरकार ने ओबीसी समाज के जीवन स्तर में सुधार के लिए बी.पी.मंडल की अध्यक्षता में गठित मंडल आयोग की एक सिफारिश सरकारी नौकरी में 27% आरक्षण को मान्य करते हुए अधिसूचना जारी की थी.तब से ओबीसी समाज इसे मंडल दिवस के रूप में मनाता है.
सर्वप्रथम बिंदेश्वरी प्रसाद मंडल के छायाचित्र के समक्ष अगरबत्ती प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण किया गया.तत्पश्चात बीपी मंडल अमर रहे,ओबीसी एकता जिंदाबाद, ओबीसी महासभा जिंदाबाद के नारे लगाए गए.कार्यक्रम में नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष रविशंकर राजवाड़े को पुष्पमाला से सम्मानित किया गया.
जलपान के मध्य कार्यक्रम संचालक ओबीसी महासभा जिला महासचिव ईश्वर दयाल राजवाड़े ने अन्य पिछड़ा वर्ग के मसीहा मंडल जी के जीवन के बारे में प्रकाश डाला तथा हक अधिकार के लिए प्रेरित किया.कार्यक्रम में ओबीसी महासभा के संभागीय उपाध्यक्ष गणेश राजवाड़े, जिलाध्यक्ष राजेश साहू,पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष बैकुण्ठपुर अशोक जायसवाल,जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार राजवाड़े,रविशंकर राजवाड़े,जिला सचिव आनंद राजवाड़े,जवाहर लाल,लक्ष्मी रजक, पनिका समाज के संभागीय अध्यक्ष रामधन देवांगन,चंदप्रकाश मानिकपुरी,कृष्ण कुमार,गणेश जायसवाल,फलित कुमार,प्रेम कुमार,मोहन यादव,विजय चक्रधारी, संतोष गोयन,रामसाय सारी,अवनीश राजवाड़े,अविनाश आदि उपस्थित रहे.




