
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा…
लाल दास महंत कल्ला की रिपोर्ट
कोरिया/ज्ञान – शील – एकता” के मंत्र पर चलने वाली देश की सबसे बड़ी छात्र संगठन,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई पटना की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर नगर के कार्यकर्ताओं में उत्साह एवं संगठन के प्रति नई ऊर्जा का संचार देखने को मिला।
कार्यक्रम में नवगठित कार्यकारिणी का गठन निम्नानुसार किया गया —
नगर मंत्री – अरीन गुप्ता
नगर सहमंत्री – आशीष यादव, सचिन महंत,उमेश चक्रधारी,प्रीत सिंह,आर्यन श्रीवास
नगर कार्यालय मंत्री – पीयूष जायसवाल
नगर SFS प्रमुख – राहुल कुशवाहा
SFD प्रमुख – देवव्रत रजक
RKM प्रमुख – मनीष देवगन
क्रीड़ा प्रमुख – आदित्य दास
नगर सोशल मीडिया प्रभारी – अनिल साहू, अभिषेक साहू
NSS प्रमुख – रूपेश राजवाड़े
महाविद्यालय प्रमुख – नीलेश साहू
अनिल यादव
विद्यालय प्रमुख – दीपक ठाकुर, आयुष साहू
कार्यकारिणी सदस्य – अभिषेक साहू, मयंक सोनवानी,आदित्य दास।

इस अवसर पर कोरिया विभाग के विभाग संयोजक प्रदीप यादव, जिला संयोजक केशव राजवाड़े तथा जिला संगठन मंत्री अशोक यादव जी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
कोरिया विभाग संयोजक प्रदीप यादव एवं कोरिया जिला के जिला संयोजक केशव राजवाड़े ने नव नियुक्त नगर कार्यकारिणी को संगठन विस्तार, छात्र हितों की रक्षा एवं राष्ट्र सेवा के प्रति समर्पण भाव से कार्य करने का आह्वान किया।
नगर मंत्री अरीन गुप्ता ने कहा कि “अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद केवल एक संगठन नहीं, बल्कि यह विचार है राष्ट्र निर्माण का, संस्कारित समाज निर्माण का और आत्मनिर्भर भारत का। हम सब मिलकर संगठन की विचारधारा को अंतिम पंक्ति में खड़े विद्यार्थी तक पहुँचाने का कार्य करेंगे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता,और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
अंत में सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं ने “छात्र शक्ति ही राष्ट्र शक्ति है” के उद्घोष के साथ कार्यक्रम का समापन किया।




