
बड़ी खबर::पागल कुत्ते का आतंक 5 को काटा.. कांग्रेस नेता घायलों को लेकर पहुंचे अस्पताल.. समाजसेवी शाहिद अशरफी ने की उपचार में मदद..
अनूप बड़ेरिया
कोरिया कोरिया जिला के शिवपुर-चरचा नगर पालिका क्षेत्र में एक पागल कुत्ते के आतंक ने पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम कर दिया है। महज कुछ ही घंटे में इस पागल कुत्ते ने पांच लोगों को काटकर घायल कर दिया। इन सभी घायलों को उपचार के लिए कांग्रेस नेता जानू वसीम जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर पहुंचे। विधायक प्रतिनिधि तथा प्रसिद्ध समाजसेवी शाहिद अशरफी को जानकारी मिलने के बाद रात में जिला चिकित्सालय पहुंचकर मरीजों की मदद करते हुए उन्हें उचित उपचार की व्यवस्था मुहैया कराई।
ANUP BADERIYA
BAIKUNTHPUR KOREA




