सड़क दुर्घटना में नित्यानन्द की मौत…लापरवाहीपूर्वक ट्रैक्टर चलाते हुए मारी ठोकर…मौके पर ही मौत..
आज 7 नवम्बर को 2019 को तकरीबन दोपहर 2 बजे करीब नित्यानंद राजवाडे उम्र 27 निवासी रकया थाना शिवपुर चरचा अपने नए घर सीतापुर से अपने पुराने घर जा रहा था। इसी बीच रकया में मनभरु राजवाड़े के खेत के किनारे मेन रोड पर चरचा की ओर विपरीत दिशा की ओर से मेस्सी फर्गुसन लाल रंग के ट्रैक्टर अज्ञात चालक द्वारा अपने ट्रैक्टर को तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक ठोकर मार कर एक्सीडेंट कर दिया। जिससे मृतक नित्यानंद की मौके पर ही मृत्यु हो गई। ट्रेक्टर को पुलिस मौके पर जब्त कर पुलिस चौकी चरचा में खड़ा करवा दिया तथा शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय बैकुंठपुर भेज दिया।