पति ने की पत्नी की हत्या…आरोपी पति सलाखों के पीछे…
मामूली विवाद में पति ने पत्नी की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
इस सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार खड़गवां थाने के अंतर्गत रतनपुर के ग्राम बैगापारा निवासी संतोष धनुवार उम्र 43 का बीती रात अपनी पत्नी श्यामवती 40 वर्ष से कुछ विवाद हो गया। इसी गुस्से में 7 नवम्बर की सुबह आरोपी ने अपनी पत्नी को पत्थर व डण्डे से पीट-पीट कर मार डाला। पत्नी की हत्या के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी आनन्द सोनी ने अपनी टीम के साथ जंगलों से चंद घण्टो के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।