आयुष्मान भारत का कार्ड बनने हुआ दूसरा काउंटर आरम्भ…अब लोगो के बैठने, छांव आदि की हुई व्यवस्था.. निदान की टीम ने अस्पताल प्रबंधन का आभार व्यक्त…
अनूप बड़ेरिया
जिला चिकित्सालय में अब आयुष्मान भारत का नया व दूसरा काउंटर खुल जाने से दूर दराज से आए लोगो खासकर ग्रामीणों को अब काफी सुविधा होगी। अब इस काउंटर के पास लोगो को बैठने के साथ छांव की भी सुविधा रहेगी। इसके लिए समाजसेवी निदान की टीम ने अस्पताल प्रबंधन का आभार व्यक्त किया है।
उल्लेखनीय है कि बीते बुधवार को इसी तरह आयुष्मान कार्ड की लाइन में लगी 2 महिलाएं अचानक बेहोश हो गयी थी। जिसकी जानकारी मिलने पर निदान टीम के प्रमुख व जीवन दीप समिति के सदस्य संजय अग्रवाल अपनी टीम के साथ वहां आ गए थे। संजय अग्रवाल ने फोन पर सीएमएचओ डॉ. रामेश्वर शर्मा को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद सीएमएचओ ने फौरन ही हॉस्पिटल मैनेजर अंकित ताम्रकार को आयुष्मान कार्ड के लिए दूसरा कमरा आबंटित करने का निर्देश दिया था।
जिसके बाद अब नया काउंटर आरम्भ हो गया। अब कार्ड के लिए टोकन सिस्टम कर 1 से 10 लोगो को टोकन दिया जाएगा और वही लाइन मे लगेंगे बाकी लोग बैठे रहेंगे । इस प्रकार 10-10 लोगो का कार्ड बनते रहेगा। वहीं पुरानी जगह में अब केवल भर्ती मरीजो का ही आयुष्मान कार्ड बनेगा।
इसके बाद गुरुवार को निदान टीम ने एक बार फिर आयुष्मान भारत के नए काउंटर का जायजा लिया। इस दौरान सारी व्यवस्था से संतुष्ट नजर आए निदान के संजय अग्रवाल ने जिला प्रशासन और अस्पताल प्रबंधन का आभार व्यक्त किया है। आपको बता की इसके पहले पुराने काउंटर में भारी भीड़ उमड़ती थी, जिससे सारी व्यवस्था चरमरा जाती थी।
इस दौरान इस दौरान निदान टीम के मनोज गुप्ता, विपिन बिहारी जायसवाल, सुरेंद्र सिंह छोटू , कमलेश गुप्ता, अमित श्रीवास्तव ,अतुल, रोशन ओझा, बंटी समेत टीम के अन्य लोग उपस्थित रहे।