♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

मुख्यमंत्री 9 नवम्बर को चिरमिरी में कोरियावासियों को देंगे 104 करोड़ की सौगात…महन्त, डहरिया भी रहेंगे मौजूद…जल आवर्धन प्रदाय योजना का लोकार्पण…

 

अनूप बड़ेरिया
 मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 9 नवम्बर को दोपहर 1 बजे कोरिया जिले के नगर निगम चिरमिरी के गोदरीपारा स्थित लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम आयेंगे और मुख्य अतिथि की आसंदी से आवर्धन जल प्रदाय योजना चिरमिरी का लोकार्पण करेंगे तथा आम सभा में शामिल होंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री 103 करोड़ 81 लाख 31 हजार से अधिक की राशि के कुल 633 विकास एवं निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। जिसमें 40 करोड़ 19 लाख 03 हजार रूपये के 5 कार्यों का लोकार्पण एवं 63 करोड 62 लाख 28 हजार रूपये से अधिक के 628 कार्यों का शिलान्यास शामिल है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. चरण दास महंत करेंगे। वहीं नगरीय प्रशासन, विकास, श्रम एवं प्रभारी मंत्री डाॅ. शिव कुमार डहरिया, सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं भरतपुर-सोनहत क्षेत्र के विधायक  गुलाब कमरो, कोरबा लोकसभा की सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत, बैकुण्ठपुर क्षेत्र की विधायक श्रीमती अम्बिका सिंहदेव, मनेन्द्रगढ क्षेत्र के विधायक डाॅ. विनय जायसवाल, जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती कलावती मरकाम, नगर पालिक निगम चिरमिरी के महापौर  के डोमरू रेड्डी, पार्षद बलदेव दास विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। कलेक्टर ने कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये हैं।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close