कलेक्टर की कड़ाई का दिखा असर.. 19 लाख का पकड़ाया अवैध धान…पुलिस और खाद्य विभाग की संयुक्त कार्यवाही..
कलेक्टर की कड़ाई का दिखा असर.. 19 लाख का पकड़ाया अवैध धान…पुलिस और खाद्य विभाग की संयुक्त कार्यवाही..
मनेंद्रगढ़ से ध्रुव द्विवेदी
धान वाहन के अवैध परिवहन एवं भंडारण को रोकने के लिए संयुक्त दल द्वारा अभियान चलाकर लगभग 19 लाख रु का धान एवं सामग्री जप्त की गई है।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में जिला कलेक्टर डोमन सिंह ने बैठक में अवैध धान के कारोबारियो पर कड़ाई करने के निर्देश दिए थे। उसी के परिणामस्वरूप12 नवम्बर को जिला प्रशासन के निर्देशन पर धान परिवहन एवं भंडारण को रोकने हेतु खाद्य पुलिस एवं मंडी विभाग के संयुक्त दल द्वारा कार्रवाई की गई। इस दौरान अनुविभाग भरतपुर में 5 प्रकरण बनाए गए है अवैध धान एवं अन्य सामान की अनुमानित लागत लगभग 19 लाख रुपया आंकी गई है ।
वाहन क्रमांक सीजी 16 सीएच 4653 में 500 बोरी धान 200 क्विंटल अहमद ट्रेडर्स का वाहन धान समेत जप्त किया गया ।इसी प्रकार सीजी 15 डीएम 4892 में मक्का 140 बोरी 70 क्विंटल अहमद ट्रेडर्स जनकपुर का वाहन समेत जप्त किया गया है। इसी प्रकार अहमद ट्रेडर्स जनकपुर के गोदाम से धान एवं अन्य सामान 2868 क्विंटल जप्त किया गया है ।जय अंबे ट्रेडर्स जनकपुर ग्राम पंचायत भरतपुर के गोदाम से 346 क्विटल धान व अन्य सामान जप्त किया गया है ।अलीम ट्रेंड्स जनकपुर के गोदाम से 84 क्विंटल धान व अन्य सामान जप्त किया गया है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक श्रवण कुमार टंडन, सहायक उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह, सहायक उपनिरीक्षक चित्र बाहोर यादव, प्रधान आरक्षक महेश साहू, विनोद टोप्पो, अजय कुजूर, रघुनंदन सिंह, जयकुमार निकुंज,महिला आरक्षक चंदा तथा खाद्य निरीक्षक श्याम वस्त्रकार मंडी सचिव मोहन राम, उप निरीक्षक एके सिंह का विशेष योगदान रहा।