कलेक्टर पहुंचे सखी सेंटर…व्यवस्थाओं का लिया जायजा…सखी से संतुष्ट दिखे कलेक्टर.. भवन के लिए जगह हेतु तहसीलदार को दिए निर्देश… वहीं बाल गृह जाएगा पुराने होमगार्ड बिल्डिंग में..जीर्णोद्धार के लिए कलेक्टर ने दिए 6:45 लाख…
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिला कलेक्टर डोमन सिंह मंगलवार की दोपहर जिला कार्यक्रम अधिकारी चंद्रवेश सिसोदिया के साथ अचानक महिला एवं बाल विकास विभाग के सखी वन स्टॉप सेंटर कर जायजा लेने पहुंच गए। सखी वन स्टॉप पहुंचकर कलेक्टर ने दर्ज अब तक के प्रकरणों की जानकारी ली। दर्ज प्रकरण लंबित एवं निराकरण केसों की जानकारी लेकर उन्होंने सखी वन स्टॉप सेंटर के कार्यो की सराहना की। इस दौरान कलेक्टर ने किचन, स्टॉफ कक्ष, काउंसलिंग रूम , सीसीटीवी कैमरा, महिला हेल्पलाइन 181 के साथ आश्रय लेने वाली महिलाओं के कक्ष, व उनको मिलने वाली सुविधाओं की विस्तृत जानकारी ली।
इस दौरान उन्होंने रुकने वाली महिलाओं की सुविधा के लिए टीवी तथा एक वाशिंग मशीन खरीदने के लिए डीपीओ को निर्देशित किया। जिला कलेक्टर ने सखी सेंटर के सेवा प्रदाताओं के लिए साप्ताहिक अवकाश के लिए रोस्टर बनाने का भी निर्देश दिया।
इसी दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी सीएस सिसोदिया ने जिला कलेक्टर से सखी वन स्टॉप सेंटर के लिए भवन की मांग करते हुए रायपुर से आए भवन सम्बंधित पत्र का भी जिक्र किया। जिसके बाद कलेक्टर ने फौरन ही तहसीलदार रिचा सिंह को फोन लगाकर जल्द ही सखी सेंटर के लिए शासकीय जमीन चिन्हांकित कर समस्त दस्तावेजी जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
बाल गृह को जल्द मिलेगा नया आशियाना:-
कोरिया जिले के तलवा पारा में महिला एवं बाल विकास के तत्वाधान में एमएसवीपी द्वारा संचालित बाल गृह को जल्द ही नया आशियाना पुराना कमांडेंट भवन रामानुज मिनी स्टेडियम के अंदर मिलने वाला है। इसके जीर्णोद्धार के लिए जिला कलेक्टर ने 6:45 स्वीकृत कर दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि दीपावली में बाल गृह के बच्चों के साथ दीपावली मनाने पहुंचे जिला कलेक्टर ने बच्चों को शीघ्र ही नया आशियाना देने का वादा किया था और उन्होंने अपने वादे को पूरा किया।