
कोरोना का खतरा अभी टला नही…सावधानी बरतें…जांच कराएं-कलेक्टर…जिले में अब तक 30 कि हुई मौत..4 हजार से अधिक ठीक…
सावधानी बरतने का जिलेवासियों से कलेक्टर की अपील
शमरोज खान सूरजपुर ब्यूरो
सूरजपुर। संवेदनशील कलेक्टर रणबीर शर्मा ने कहा है कि कोरोना का खतरा अभी टला नहीं हैं, बल्कि त्योहारों की चहल-पहल व शादी व ठंड की वजह से इसका खतरा और बढ़ गया है। कोरोना की जांच करा कर व सामाजिक दूरी और मास्क का नियमित इस्तेमाल कर हम इसके संक्रमण के फैलाव को टाल सकते हैं। वैक्सीन के आने तक हमें और ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। कलेक्टर रणबीर शर्मा ने कहा की पंचायत प्रतिनिधि ग्रामीण जनता व प्रशासन के बीच महत्वपूर्ण कड़ी है
कलेक्टर ने आगे कहा कि कोरोना की भयावहता से जनता को जागरूक कर उन्हें कोरोना जांच के लिए प्रेरित करें। जिला प्रशासन द्वारा उनके गांव के आसपास शिविर लगाकर मुफ्त में इलाज की सुविधा मुहैया करा रही है। लोगों के बीच कोरोना जांच के प्रति सकारात्मक माहौल बनाने के लिए सरपंच, पंच व ग्रामीण इलाके में कार्यरत कर्मचारी पहले जांच कराएं। कलेक्टर ने कहा कि समय पर कोरोना की जांच जरूरी है। ज्यादा विलंब होने पर मौत की संभावना अधिक बढ़ जाती है।
कलेक्टर ने कहा कि कोरोना का सबसे बढिय़ा इलाज इसकी समय पर पहचान करना है। यदि पहचान में देरी अथवा चूक हो गई तो एक सप्ताह में वह पूरे संपर्क्क में लोगोंं को कोरोना फैला देगा। जिला प्रशासन द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से ग्रामीण इलाकों में सघन जांच शिविर लगाये जा रहे हैं। रिपोट मिली है कि लोग अज्ञात कारणों से जांच के लिए उपस्थित नहीं हो रहे है।
सभ नागरिक होने का परिचय दे और सही समय पर जांच कराएं
कुछ गांवों में रोग को छिपाने पर गांव की आधी से ज्यादा आबादी कोरोना ग्रस्त हो जाती है। उन्होंने अब तक के अनुभव साझा करते हुए कहा कि यह बीमारी केवल बुजुगों की नहीं, बल्कि बच्चे युवा सबकी जान ले रही है। कोई आदमी भुलावे में न रहे कि वह तो जवान है, उसे कुछ नहीं होगा। कलेक्टर ने कहा कि कोरोना के पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल में भर्ती होकर इलाज कराना जरूरी नहीं है। सुविधा होने पर घर में भी उसका इलाज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सूूूरजपुर जिल में अब तक 30 मौत हुई है।
4111मरीज ठीक होकर घर लौटे
कलेक्टर ने कोरोना संबधी सामाजिक व्यवहार जैसे छह फीट की दूरी, घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाना, बार-बार हाथ धोना और सेनिटाइजर का उपयोग करने की जिले वासियों से से आपील की है को फिर से दोहराया। उन्होंने कहा कि सरकार काफी समझाइश दे चुके हैं, अब उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई का समय आ चुका है। उन्होंने धान खरीदी के स्थलों पर भी कोविड प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन करने को कहा है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरएस सिंह ने कोविड के लक्षण बताए। उन्होंने कहा कि बुखार, सर्दी, खांसी, स्वाद चला जाना और सुंघने की शक्ति का हास हो जाना प्रमुख लक्षण हैं। सीएमएचओ ने कहा कि संक्रमण की स्थिति में घबराने की कोई जरूरत नहीं हैं। सरकार द्वारा मुफ्त में इसकी इलाज व्यवस्था कर रखी है। गंभीर से गंभीर मरीज का इलाज किया जाता है।