घने जंगल से गुजर रहे ये तीन संदिग्ध… तभी आ पहुंचे वहां वन पार्क के कर्मी..जब ली बैग की तलाशी..फ़टी रह गई आंखे…
सोनहत से रमेश तिवारी
रूटिंग चेकिंग के द्वारा गांजा की तस्करी करते तीन व्यक्ति पार्क परिक्षेत्र मैं पकड़ाए। कोरिया जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर की दूरी पर स्थित सोनहत विकासखंड में पार्क क्षेत्र से फैला हुआ है। मादक पदार्थों की बिक्री इन्हीं मार्गो से होते हुए अधिकतर होती है । सुदूर वनांचल क्षेत्रों में भी गांजे की लत किशोर युवाओं को पड़ चुकी है। पाक परिक्षेत्र अधिकारी एमएस मार्को, वीरेंद्र सिंह परिक्षेत्र सहायक सोनहत व उनकी टीम के द्वारा आमा पानी टावर के पास छतरंग के रास्ते होते हुए तीन संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए। पार्क कर्मियो द्वारा तलाशी लेने पर 1 किलो गांजा बैग से बरामद किया गया। विदित हो कि ग्रामीण अंचलों के कई गांव में गाजा की बिक्री खुलेआम की जाती रही है किशोर बच्चे भी इसकी लत में समा चुके हैं समय रहते यदि इन पर रोक नहीं लगाई गई तो आने वाले दिनों में इसके दुष्परिणाम गरीब आदिवासी परिवार को भुगतने पड़ेंगे पुलिस प्रशासन को चाहिए कि छापामार अभियान चलाकर मादक पदार्थ के बिक्री पर रोक लगाए जनहित में आवश्यक है।