गुलाब कमरों बने रायगढ़ नगर निगम चुनाव के प्रभारी… विनय जयसवाल चांपा नगरपालिका के प्रभारी… प्रदेश अध्यक्ष ने की नगरी निकाय चुनाव के लिए प्रभारियों की घोषणा..कमरो का लगातार बढ़ रहा कद…
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले के भरतपुर-सोनहत विधायक व सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री गुलाब कमरो का क्षेत्रीय राजनीति के साथ अब राज्य स्तर पर भी कद लगातार बढ़ रहा है।
हाल ही में उपचुनाव चित्रकोट की जिम्मेदारी कुशलपूर्वक निभाने के बाद अब उन्हें रायगढ़ नगरनिगम चुनाव के लिए वहां का प्रभारी बनाया गया है। इसके पहले गुलाब कमरो को 15 अगस्त में ध्वजारोहण के लिए मुंगेली व योग दिवस पर गरियाबंद का प्रभारी बनाया जा चुका है।
वहीं मनेन्द्रगढ़ के विधायक डॉ. विनय जायसवाल को भी चाम्पा नगरपालिका का प्रभारी बनाया गया है। विनय का महत्व भी अब प्रदेश कांग्रेस में बढ़ रहा है। वहीं नगरनिगम चिरमिरी के लिए चुन्नीलाल साहू को व मनेन्द्रगढ़ नगरपालिका के लिए श्यामलाल कंवर को प्रभारी बनाया गया है।
देखें पूरी सूची:-