नन्हे वीर ने फर्राटेदार अंग्रेजी से मंत्री को किया हैरान..जब शिक्षा मंत्री पहुंचे महलपारा स्कूल…स्कूली बच्चों को पिलाया सोया दूध..
महलपारा स्कूल के शिक्षक शशिभूषण ने महलपारा स्कूल को दिया है एक नया आयाम…
अनूप बड़ेरिया
छग शासन के शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम आज कोरिया पहुंचे। यहां उन्होंने बैकुंठपुर के एसडीएम कार्यालय परिसर स्थित सुराजी शिक्षा केंद्र का अवलोकन किया। शिक्षा केंद्र में बच्चों से मुलाकात कर उनसे बातचीत की। केंद्र का अवलोकन करते हुए डॉ. टेकाम ने बच्चों से शिक्षा एवं शिक्षकों के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने यहां पढ़ा रहे शिक्षकों को 2500 रूपये की सम्मान राशि का चेक प्रदान किया और उन्हें बेहतर शिक्षा देने हेतु प्रेरित किया।
उल्लेखनीय है कि सुराजी शिक्षा योजना के तहत जिले में सुराजी शिक्षा केंद्र के रूप में प्रशासनिक बोर्ड परीक्षा कोचिंग की शुरूआत की गयी है। इसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा में शैक्षणिक सहायता हेतु कोचिंग दी जाती है।
छग शासन के शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम आज कोरिया पहुंचे। यहां उन्होंने बैकुंठपुर के एसडीएम कार्यालय परिसर स्थित सुराजी शिक्षा केंद्र का अवलोकन किया। शिक्षा केंद्र में बच्चों से मुलाकात कर उनसे बातचीत की। केंद्र का अवलोकन करते हुए डॉ. टेकाम ने बच्चों से शिक्षा एवं शिक्षकों के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने यहां पढ़ा रहे शिक्षकों को 2500 रूपये की सम्मान राशि का चेक प्रदान किया और उन्हें बेहतर शिक्षा देने हेतु प्रेरित किया।
उल्लेखनीय है कि सुराजी शिक्षा योजना के तहत जिले में सुराजी शिक्षा केंद्र के रूप में प्रशासनिक बोर्ड परीक्षा कोचिंग की शुरूआत की गयी है। इसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा में शैक्षणिक सहायता हेतु कोचिंग दी जाती है।
इसके बाद डॉ. प्रेमसाय महलपारा स्थित स्कूल पहुंचे और स्कूल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बच्चों से पढ़ाई का जायजा किया। तभी नन्हे बालक वीर गुप्ता ने अपनी फर्राटेदार अंग्रेजी से मंत्री जी को भी हैरत में डाल दिया। उनके साथ उपस्थित राज्यमंत्री गुलाब कमरो ने भी बालक वीर सहित स्कूल स्टॉफ की सराहना की।
इस दौरान उन्होंने यहां स्कूली बच्चों को अपने हाथों से दूध पिलाया। स्कूल शिक्षा मंत्री की इस आत्मीयता और स्नेह की सभी ने प्रशंसा की।