कोरिया भाजपा जिलाध्यक्ष का चुनाव अब से कुछ देर में …कृष्णबिहारी जायसवाल व रविशंकर शर्मा में से एक सर बंध सकता है सेहरा…
18 November 2019
अनूप बड़ेरिया
भारतीय जनता पार्टी जिला कोरिया के नए जिलाध्यक्ष का निर्वाचन जिला भाजपा कार्यालय बैकुंठपुर में आज 18 नवम्बर को सम्पन्न होगा। भाजपा के नजदीकी सूत्रों की माने तो अगला भाजपा अध्यक्ष तीरथ गुप्ता के मंशानुरूप ही होगा। जिसमें पटना के कद्दावर भाजपा नेता रविशंकर शर्मा व काफी समय से अध्यक्ष पद की बाट जोह रहे जिला महामंत्री कृष्णबिहारी जायसवाल में से एक बनना तय माना जा रहा है।
आपको बता दें कि जिला निर्वाचन अधिकारी भीमसेन अग्रवाल एवं सह निर्वाचन अधिकारी ललन प्रताप सिंह की मौजूदगी में पूर्वान्ह 11 बजे से प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। भाजपा के वर्तमान जिलाध्यक्ष तीरथ गुप्ता ने सभी मंडल अध्यक्ष, जिला प्रतिनिधि, जिले के कार्यसमिति सदस्य, मोर्चा प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, सभी वरिष्ठ नेता गण, मंडलों के पदाधिकारी, निकायों के निर्वाचित प्रतिनिधि, मंडल के पदाधिकारी, मोर्चा , प्रकोष्ठों के पदाधिकारी व अन्य अपेक्षित कार्यकर्ताओं को निर्धारित समय पर उपस्थित होने का निर्देश दिया है।
व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button
स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे