बजरंग दल के सदस्यों की अभिनव पहल… गरीब बीमार के लिए इकठ्ठा की 31 हजार की राशि…बेहतर इलाज के लिए दिया और मदद का आश्वासन…
बजरंग दल के सदस्यों की अभिनव पहल… गरीब बीमार के लिए इकठ्ठा की 31 हजार की राशि…बेहतर इलाज के लिए दिया और मदद का आश्वासन…
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले के चिरमिरी वार्ड नंबर 16 देवल्ला दफाई हल्दीबाडी निवासी पीडित राहुल की गम्भीर बीमारी से हालत काफी नाजुक हो गयी थी। वहीं परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने पर परिजन ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से सहायता के लिये निवेदन किया।
सेवा सुरक्षा और संस्कार के लिये जाने जाने वाले बजरंग दल चिरमिरी के कार्यकर्ताओं ने आनन फानन मे आपस के कार्यकर्ताओं से सहयोग एकत्र कर कड़कड़ाती ठंड मे रात को ही अंबिकापुर पहुंच कर राहुल के परिजनो को 31 हजार रूपये सौंपे एवं आगे के इलाज के लिये भी सहयोग करने का आश्वासन दिया।
बजरंग दल कोरिया जिला संयोजक अभय जायसवाल, चिरमिरी के ब्लाक संयोजक हरिशंकर काठे, लकेश कश्यप, विशाल स्वाईं, विकास कुमार,ओम प्रकाश सिदार, अमन मंडल, रोबीन यादव, डमरूधर सिदार, जितेंश यादव ने इस पुनीत कार्य मे सहयोग किया।