♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

अखण्ड श्री हरिनाम संकीर्तन का शुभारंभ मंगल कलश यात्रा के साथ…विशाल शोभायात्रा… राज्यमंत्री गुलाब कमरो भी रहे उपस्थित…

 
 
मनेन्द्रगढ़ से ध्रुव द्विवेदी
 
युवा आदर्श परिवार मनेन्द्रगढ़ के तत्वावधान में विश्व कल्याण की मंगल कामना को लेकर श्री राम मंदिर मैदान में 24 घंटे का अखण्ड श्री हरिनाम संकीर्तन का शुभारंभ मंगल कलश यात्रा के साथ किया गया। कलश यात्रा का शुभारंभ श्री राम मंदिर में भगवान की पूजा अर्चना से हुआ।इस अवसर पर मंदिर के महंत पंड़ित ओम नारायण द्वारा विधिवत पूजा अर्चना की गई।पूजा के उपरांत शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ।शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से संकीर्तन करते हुए गुजरी।
इस अवसर पर आदर्श युवा परिवार के श्रद्धालुओं के साथ सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुलाब कमरो,नपाध्यक्ष राजकुमार केशरवानी, डॉ विनय शंकर सिंह, चंद्रकांत चावड़ा, कृष्ण मुरारी तिवारी, रामचरित द्विवेदी, जवाहर सिंह, शेषनाथ गुप्ता, कन्हैया सिंह, नरेश, गिरधर जायसवाल, राजेश शर्मा, जनपद सदस्य शैलजा सिंह, रतन केशरवानी, राजेश सिंह, गोपाल गुप्ता, अधिवक्ता राजेश गुप्ता, रंजीत सिंह के साथ सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय की आदर्श परिवार द्वारा प्रतिवर्ष यह आयोजन किया जाता है जिसमे क्षेत्र के लोग उत्साह पूर्वक शामिल होते हैं।शोभायात्रा के उपरांत आयोजन स्थल में संकीर्तन के साथ विश्व कल्याण की कामना के साथ हवन का भी आयोजन किया जाएगा। इसके पूर्व शोभायात्रा में शामिल महिलाओं व युवतियों ने जोड़ा तालाब पहुँचकर कलशों में जल भरा।
आयोजन के दौरान उपस्थित राज्यमंत्री गुलाब कमरो ने कहा कि ऐसे आयोजनों से सद्भावना का वातावरण बनता है। उन्होंने आयोजकों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सनातन परंपरा के अनुसार किये जाने वाले ऐसे आयोजनों की अपनी अलग पहचान होती है।धर्म लोगों को आपस मे जोड़ने का कार्य करता है।इस मौके पर उन्होंने आयोजन से जुड़े सभी लोगों को अपनी शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष राजकुमार केशरवानी ने कहा कि आदर्श परिवार द्वारा किया जाने वाला आयोजन धार्मिक सद्भावना को बढ़ावा देता है। मुझे खुशी है कि मुझे ऐसे आयोजन में शामिल होने का अवसर मिला 
मनेन्द्रगढ़ शहर की अपनी एक अलग पहचान है और यह पहचान यहां के धार्मिक भावनाओं को लेकर बनी हुई है।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close