मार्गदर्शन संस्थान एक बार फिर विवादों में…इस दो आदिवासी छात्राओं ने मार्कशीट नही देने व गाली-गलौज करने का आरोप लगाया…एक साल हुआ बरबाद…अजजा थाने में कराई शिकायत…
मार्गदर्शन संस्थान एक बार फिर विवादों में…इस दो आदिवासी छात्राओं ने मार्कशीट नही देने व गाली-गलौज करने का आरोप लगाया…एक साल हुआ बरबाद…अजजा थाने में कराई शिकायत…
अनूप बड़ेरिया
लगातार विवादों में रहने वाले मार्गदर्शन संस्थान पर एक बार फिर दो आदिवासी छात्राओं ने मार्कशीट नही देने व गाली गलौज करने का आरोप लगाते हुए बैकुंठपुर के अजजा थाने में इसकी शिकायत की है।
इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार संगीता कुमारी पिता जगतपाल सिंह बंजारी डाँड़ व गंगोत्री सिंह पिता शंकर सिंह निवासी बंजारी डाँड़ ने अजजा थाने में शिकायत कर बताया कि पिछले साल वह दोनो नर्सिंग में एडमिशन कराने गए थे लेकिन फ़ीस ज्यादा होने की वजह से एडमिशन नही कराया। लेकिन संस्था के निगमेंद्र प्रताप सिंह और प्रिंसिपल श्याम त्यागी द्वारा 10 वीं और 12 वी की ओरिजनल अंकसूची रख ली गयी। मांगने पर हर बार निगमेंद्र प्रताप सिंह द्वारा जातिगत गाली गलौज कर बिना मार्कशीट दिए ही भगा दिया जाता है। जिससे दोनों छात्राएं कहीं और एडमिशन नही ले सकीं और उनका एक साल बरबाद हो गया।
8 नवम्बर को जब दोनों एक बार फिर अंकसूची लेने गए तो निगमेंद्र ने उन्हें जातिगत गालियां देते हुए भगा दिया। जिसके बाद दोनों छात्राएं गुरुवार को अजजा थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज करें। छात्राओं की शिकायत पर अजजा थाना प्रभारी ने विवेचना करने का बाद कार्यवाही की बात की है।
देखे वीडियो छात्राओं के आरोप:-