अब कोरिया होगा नशा मुक्त…कलेक्टर ने कमर कसी…लगातार चलेगा नशा मुक्ति अभियान… गांव-गांव से होगी शुरुआत…कड़े तेवर के साथ कलेक्टर डोमन सिंह ने अधिकारियों को दिए निर्देश…मादक पदार्थ विक्रेताओं में मची खलबली…अब कोरिया बनेगा छग में रोल मॉडल…
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले की जनता के हित के लिए सदैव चिंतित रहने वाले कलेक्टर डोमन सिंह ने आज जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक कड़े तेवर के साथ सीधे सपाट शब्दों में कहा कि जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए हम सभी को मिल कर प्रयास करना होगा और इसे जड़ से खत्म करने के लिए वचनबद्ध होकर काम करना होगा। पंचायत स्तर पर सभी सचिवों द्वारा ग्रामीण लोगों से समन्वय कर इस अभियान से जोड़ा जाए।
कलेक्टर के निर्देश अनुसार नशा मुक्ति अभियान के संबंध में 10 दिसंबर को ग्राम सभा आयोजित की जाएगी। बैठक में उन्होंने कहा कि हर पंचायत में पोस्टर, प्रदर्शनी, कला जत्था के द्वारा कार्यक्रम, स्कूली बच्चों एवं ग्रामीणों के द्वारा रैली, मानव श्रृंखला का आयोजन कर अभियान का उचित प्रचार-प्रसार किया जाए। बैठक में इस संबंध में कलेक्टर ने सीईओ जिला पंचायत एवं समस्त सचिवों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने समस्त अधिकारियों एवं सचिव को निर्देशित किया कि तीन चरण में नशा मुक्ति अभियान का क्रियान्वयन किया जाए। प्रथम चरण में नशा करने वालों का चिन्हांकन करें, फिर काउंसलिंग कर उन्हें नशा छोड़ने हेतु प्रेरित किया जाए और अंतिम चरण में इलाज की प्रक्रिया पूर्ण किया जाए। कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि पंचायत सचिव के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र में लोगों से संपर्क कर नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरूक करें। कलेक्टर डोमन सिंह ने आम जन से अपील की है कि इस नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने में सक्रिय रूप से सहभागी बनें।
वही कलेक्टर की इस पहल का स्वागत करते हुए नशा मुक्ति संस्था निदान के संजय अग्रवाल ने कहा कि इससे लोगों में जागरूकता पहले ही और जहां लोग स्वप्रेरित होकर नशा छोड़ेंगे, वही इसका धंधा करने वाले लोगों के पैर भी उखड़ेंगे।