
स्वतंत्र भारत के पहले व्यक्ति जिन्होंने अखण्डता तथा सम्प्रभुता की रक्षा के लिए दिए प्राण..श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती भाजपा जिला कार्यालय में पार्टी कार्याकर्ताओं ने मनाया…
कोरिया भाजपा जिला कार्यालय में भारतीय जनसंघ के संस्थापक डाॅ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित व द्वीप प्रज्जवलित किया। इस अवसर भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णबिहारी जायसवाल ने बताया कि, प्रखर राष्ट्रवादी नेता डाॅ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी आज के युवाओं व पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए आदर्श, प्रेरणा स्त्रोत है। साथ ही देश की एकता के लिए उन्होंने योगदान दिया और उनके विचार करोड़ों लोगों को प्रेरित करते है। उन्होंने न केवल विदेशी शासकों के खिलाफ लड़ाई लड़ी बल्कि भारत में ही स्वतंत्रता, भारतीयता और राष्ट्रीयता के विरोधियों के खिलाफ भी लड़ाई लड़ी। मुखर्जी स्वतंत्र भारत के पहले व्यक्ति थे जिन्होंने देश की अखण्डता तथा सम्प्रभुता की रक्षा के लिए प्राण दिए। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कृष्णबिहारी जायसवाल, पूर्व नपाध्यक्ष शैलेष शिवहरे, जिला कार्यालय मंत्री पंकज गुप्ता, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र चक्रधारी, मंडल अध्यक्ष भानू पाल, महामंत्री सुभाष साहू, अरशद खान, आईटी सेल के जिला संयोजक तीरथ राजवाड़े, घनश्याम साहू, रेखा सिंह, मंजू जिवनानी उपस्थित रहें।