जनप्रतिनिधि हो तो ऐसा… आपदा की घड़ी में 24 घंटे के भीतर ही अध्यक्ष निधि से उपलब्ध करा दी एंबुलेंस… नपाध्यक्ष अजीत लकड़ा का सराहनीय प्रयास…
कोविड-19 की आपदा की वजह से लॉक डाउन में अपने क्षेत्र के कई बीमार मरीजों को उपचार के लिए बाहर जाने में एंबुलेंस की दिक्कत को देखते हुए कोरिया जिले की शिवपुर-चरचा नगर पालिका के संवेदनशील अध्यक्ष अजीत लकड़ा ने महज 24 घंटे के भीतर ही अध्यक्ष निधि से एंबुलेंस उपलब्ध कराकर एक अनुकरणीय व मानवीय पहल की है, जिसकी अब लोग मिसाल दे रहे हैं। इस नगरपालिका के अध्यक्ष ने यह दिखा दिया की यदि इच्छा शक्ति हो तो कोई भी कार्य एक जनप्रतिनिधि के लिए असंभव नहीं है। नगर पालिका अध्यक्ष ने अपनी अध्यक्ष निधि से इस एंबुलेंस क्रमांक सीजी 15 डीक्यू 7544 इस आपदा की स्थिति से निपटने तक के लिए किराए पर लिया है। एंबुलेंस आते ही हरी झंडी दिखाकर श्रीमती अंबिका सिंहदेव ने इसे रवाना भी कर दिया पहले दिन ही दो मरीजों को उपचार के लिए बिलासपुर और अम्बिकापुर के लिए भेजा गया है।
नपाध्यक्ष अजीत लकड़ा ने बताया कि आपातकाल की स्थिति में वर्तमान के नियमों के अनुसार अनुमति लेकर बाहर उपचार के लिए इस एंबुलेंस की मदद ली जा सकती है।