भारतीय सियासत का सबसे बड़ा उलटफेर.. महाराष्ट्र में बनी बीजेपी- एनसीपी की सरकार.. फड़नवीस सीएम तो अजित पवार होंगे डिप्टी सीएम…कांग्रेसी सोते रहे..उधर राज्यभवन में हो गयी शपथ… शिवसेना न घर की रही न घाट की…
महाराष्ट्र में आज शनिवार को भारतीय सियासत का सबसे बड़ा उलटफेर हुआ। गवर्नर भगत सिंह कोश्यारी ने अचानक बीजेपी नेता देवेंद्र फड़णवीस को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिला दी। वहीं एनसीपी नेता अजीत अनंत पवार ने राज्य के डिप्टी सीएम पद की शपथ ली।
राजनीतिक के धुरंधर खिलाड़ी शरद पवार की सियासी चाल से शिवसेना को बड़ा झटका लगा है। सुबह तक उद्धव ठाकरे के सीएम बनाए जाने की खबर सामने आ रही थी। अब शिवसेना न घर की रही न घाट की। शुक्रवार तक तय था कि कांग्रेस-शिवसेना-एनसीपी मिल कर सरकार बनाएंगे। आज शनिवार की सुबह कांग्रेस, एनसीपी और शिवसेना की बैठक भी होनी थी, लेकिन अचानक सब कुछ बदल गया और बीजेपी-शिवसेना की गठबंधन सरकार बन गई।आभार-जनसत्ता