नई लेदरी नगर पंचायत को मिली डेढ़ करोड़ की सौगात… राज्यमंत्री गुलाब कमरो ने विभिन्न कार्यों का किया लोकार्पण व भूमिपूजन… कमरो ने कहा भूपेश सरकार में विकास के लिए नही होगी पैसों की कमी…नई लेदरी लिखेगा विकास की नई गाथा…
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले के भरतपुर-सोनहत व सविप्रा उपाध्यक्ष राज्यमंत्री गुलाब कमरो ने आज नगर पंचायत नई लेदरी स्थित राधा कृष्ण में पूजा अर्चना कर नगर पंचायत को विकास की नई गाथा लिखते हुए बड़ी सौगात देते हुए 1 करोड़ 38 लाख रुपये का विभिन्न निर्माण कार्यो का लोकार्पण व भूमिपूजन किया।
जिसमे बीटी रोड का भूमिपूजन लागत 55 लाख, नगर पंचायत कार्यालय से रेलवे पुल तक सीसी रोड निर्माण कार्य का लोकार्पण लागत 33 लाख, नगर पंचायत के विभिन्न वार्डो में सीसी रोड व आरसीसी नाली निर्माण कार्य का भूमिपूजन लागत 50 लाख का किया गया।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष विष्णु दास, उपाध्यक्ष इंद्र पटेल, सीएमओ संजय दुबे, इंजीनियर अजय पैकरा, अर्चना मिश्रा, रोशनी हेलेन, सुभाष यादव, प्रमोद आइनंद, रामराज शर्मा, मकबूल अख्तर, रामसुमन मिश्रा, रामशेरोमनी, लक्ष्मीदास, विवेक चतुर्वेदी, पिंटू भास्कर, विमल हितकर, एसपी सिंह, राजाराम कोल सहित वार्डवासी व नागरिकगण उपस्थित रहे।