सफाई व्यवस्था का जायजा लेने भोर में पहुंचे विधायक विनय…निगम आयुक्त भी पहुंची मौके पर…नियमित सफाई के दिए निर्देश..
अनूप बड़ेरिया
मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ.विनय जायसवाल नगर निगम आयुक्त सुमन राज के साथ शनिवार की अलसुबह ठंड के बावजूद क्षेत्र में हो रहे नियमित सफ़ाई के कार्यों का जायजा लेने पहुंच गए। विधायक ने निरीक्षण करते हुए सफ़ाई व्यवस्था सुचारू बनाने निगम अमला को सख्त निर्देश दिए।
विधायक डॉ.विनय ने कहा कि शहर को पूर्ण रूपेण सफ़ाई करने हम सबको संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने लोगो से अपील की जिस पर हम अपने घरों को साफ सुथरा रखते है ठीक उसी प्रकार अपने आस-पास के भी क्षेत्र में साफ सफाई रखनी चाहिए। इस दौरान आयुक्त सुमन राज, श्याम देश पाण्डेय, आरआई , रतन मलिक, अरूण विश्वकर्मा, चद्रभान बर्मन मौजूद रहे।