50 हजार की 72 नग साल की बल्ली खेतों में मिली लावारिस… वन विभाग ने की जब्त…
50 हजार की 72 नग साल की बल्ली खेतों में मिली लावारिस… वन विभाग ने की जब्त…
सोनहत से रमेश तिवारी
कोरिया जिले के वन परिक्षेत्र सोनहत अन्तर्गत बदरा मे वन विभाग द्वारा अवैध रूप से खेतों में पड़े 72 नग बल्ली को रेंजर द्वारा जब्त किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बदरा से शुक्रवार की रात अज्ञात व्यक्ति द्वारा सोनहत रेंज के रेंजर को फोन के माध्यम से जानकारी दी गयी की गांव में ही एक खेत मे लावारिस हालत में बड़ी तादाद में लकड़ी पड़ी है। जिस पर रेंजर एसएन मिश्रा मौके पर दलबल के साथ तत्काल पहुंच गए। बदरा में एक बाडी तथा खेतो मे लावारिश हालत में 72 नग चौखट साल का पड़ा था। जिसे वन विभाग ने जप्त कर अपराधियों की खोज जारी कर दी है। जप्त की हुई लकड़ी कि कीमत लगभग 40 से 50 हज़ार की आंकी गई है। जप्त लकड़ी को रेंज आफिस के गोदाम में रखा गया है।