♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

कलेक्टर की अभिनव पहल..  मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक…कोरिया में 21 हजार से भी अधिक मरीजो को लाभ…अब हाट बाजारों में होगी क्लीनिकनुमा व्यवस्था…

कलेक्टर की अभिनव पहल..  मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक…कोरिया में 21 हजार से भी अधिक मरीजो को लाभ…अब हाट बाजारों में होगी क्लीनिकनुमा व्यवस्था…

 
अनूप बड़ेरिया

 

 ग्रामीण एवं सुदूर क्षेत्रों की जनता आज खुशी-खुशी इलाज कराने कोरिया जिले के विभिन्न हाट बाजार पहुंच रही हैं। पहले जहां लोग बीमारियों की अनदेखी कर देते थे, ये कहकर कि स्वास्थ्य सुविधाएं बहुत दूर हैं, अब उन्हें मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना के तहत बेहतर चिकित्सीय सुविधाएं गांव के निकट के ही साप्ताहिक हाट बाजारों में मुहैया कराई जा रही हैं। योजना से लाभांवित ग्रामीण जनता प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल एवं छत्तीसगढ़ सरकार को धन्यवाद दे रही है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक हाट बाजार क्लीनिक योजना आज ग्रामीण एवं सुदूर क्षेत्रों की जनता के लिए संजीवनी बन गई है।
फाइल फोटो
जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी  डॉ. रामेश्वर शर्मा ने बताया कि विकासखंड बैकुण्ठपुर में 6, मनेन्द्रगढ़ में 5, खड़गवां में 11, भरतपुर में 4 और सोनहत में 5 हाट बाजार सहित कुल 31 हाट बाजारों में इस योजना का शुभारंभ किया जा चुका है। अब तक सभी हाट बाजारों में कुल 607 मेडिकल कैम्प आयोजित किए गए हैं जहां मेडिकल टीम अपनी सेवाएं दे चुकी है। इन हाट बाजारों में 21 हजार से भी अधिक मरीज लाभान्वित हो चुके हैं। ग्रामीणों एवं आमजनों को अब हाट बाजारों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं भी मिलने लगी हैं।
हाट बाजारों के माध्यम से कैम्प लगाकर ब्लडटेस्ट, शुगर, बीपी, हिमोग्लोबिन, मलेरिया आदि की जांच अनुभवी चिकित्सक, एएनएम, फार्मासिस्ट के मार्गदर्शन में की जाती है। आधुनिक लैब के जरिए गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य जांच की जा रही है। समय समय पर कलेक्टर एवं चिकित्सक टीम के द्वारा संधारित पंजियों एवं दवाईयों की उपलब्धता, जांच उपकरणों के उचित रखरखाव आदि का निरीक्षण भी किया जाता है जिससे आम लोगों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचे।
कोरिया जिले में कलेक्टर डोमन सिंह की अभिनव पहल पर जिले में इन सुविधाओं में विस्तार कर हाट बाजारों में छोटे क्लीनिकनुमा व्यवस्था उपलब्ध कराये जाने का प्रयास किया जाएगा। इसमें छोटे क्लीनिक की तरह बैठने की उचित व्यवस्था, परदे आदि लगाये जायेंगे जिससे महिलाओं को जांच व परीक्षण में किसी तरह का संकोच ना हो। ग्रामीण एवं सुदूर क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को प्रोत्साहित करने के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना ग्रामीणों एवं आमजनों के लिए जनकल्याणकारी साबित हो रही

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close