केस वापस लो नही तो मार्कशीट जला देंगे…आदिवासी छात्राओं को धमकी…छात्रा के पिता ने मार्गदर्शन संस्थान के संचालक के ऊपर लगाया आरोप… संस्थान द्वारा 1 साल से मार्कशीट रखे जाने पर दो आदिवासी छात्राओं ने अजाक थाने में की थी शिकायत..
कोरिया जिले के बैकुण्ठपुर स्थित मार्गदर्शन संस्थान का नर्सिंग कॉलेज काफी दिनों से विवादों की वजह से चर्चा का विषय बना हुआ है। ताजा प्रकरण में आदिवासी छात्रा संगीता के पिता जगतपाल सिंह ने संस्था की महिला संचालक एवं दो अन्य शिक्षिका पर आरोप लगाते हुए बताया कि अजाक थाने से मामला वापस लेने की धमकी दी गयी है और कहा है यदि मामला वापस नहीं लोगे तो तुम्हारी मार्कशीट जला देंगे।
दरअसल कुछ दिन पहले संगीता कुमारी पिता जगतपाल सिंह बंजारी डाँड़ व गंगोत्री सिंह पिता शंकर सिंह निवासी बंजारी डाँड़ ने अजजा थाने में शिकायत कर बताया था कि पिछले साल वह दोनो नर्सिंग में एडमिशन कराने गए थे लेकिन फ़ीस ज्यादा होने की वजह से एडमिशन नही कराया। लेकिन संस्था के निगमेंद्र प्रताप सिंह द्वारा 10 वीं और 12 वी की ओरिजनल अंकसूची रख ली गयी। मांगने पर हर बार निगमेंद्र प्रताप सिंह द्वारा जातिगत गाली गलौज कर बिना मार्कशीट दिए ही भगा दिया जाता है। जिससे दोनों छात्राएं कहीं और एडमिशन नही ले सकीं और उनका एक साल बरबाद हो गया।
8 नवम्बर को जब दोनों एक बार फिर अंकसूची लेने गए तो निगमेंद्र ने उन्हें जातिगत गालियां देते हुए भगा दिया। जिसके बाद दोनों छात्राएं गुरुवार को अजजा थाने पहुंच कर शिकायत दर्ज करा दी थीं।
लेकिन मामले में अब तक कोई कार्यवाही न होने से छात्राओं पर केस वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। जिससे छात्राएं एवं उनके परिजन भयभीत हैं।
वहीं इस सम्बंध में अजाक डीएसपी मोहले ने कहा कि विवेचना अंतिम चरण में है एक-दो बयान के बाद कार्यवाही की जाएगी।