♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

आदिवासी नृत्य महोत्सव की मची धूम…गुलाब कमरो ने कहा आदिवासी लोक कला, परंपरा और संस्कृति को सहेजने भूपेश सरकार का यह प्रयास..नृत्य देखने देर शाम तक रही भीड़…संभाग स्तरीय कार्यक्रम के लिए 4 टीमों का चयन…

आदिवासी नृत्य महोत्सव की मची धूम…गुलाब कमरो ने कहा आदिवासी लोक कला, परंपरा और संस्कृति को सहेजने भूपेश सरकार का यह प्रयास..नृत्य देखने देर शाम तक रही भीड़…संभाग स्तरीय कार्यक्रम के लिए 4 टीमों का चयन…

 
अनूप बड़ेरिया
 
 सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं भरतपुर-सोनहत क्षेत्र के विधायक  गुलाब कमरो ने मुख्य अतिथि की आसंदी से आज यहां जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर स्थित रामानुज मिनी स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय नेषनल ट्रायबल डांस फेस्टिबल कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
 

मुख्य अतिथि गुलाब कमरो ने जिला स्तरीय नेषनल ट्रायबल डांस फेस्टिबल कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आदिवासी लोक कला, परंपरा और संस्कृति को सहेजने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राश्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव 2019 का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेष के सभी जिलों के विकासखंड से इसकी शुरूआत का निर्णय लिया गया, जिसके परिपालन में जिले के सभी विकासखंडों में आयोजित कार्यक्रम में चयनित प्रतिभागियों द्वारा पूरे जोष एवं उत्साह के साथ जिला स्तरीय राश्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव 2019 में प्रस्तुतियां दी गई। 

आज आयोजित इस महोत्सव में विवाह, फसल कटाई, पारंपरिक त्यौहार सहित अन्य एवं ओपन कटैगरी थीम पर नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गई। इन प्रतियोगिताओं में कुल 20 प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्षन किया। इसी तरह बैकुण्ठपुर क्षेत्र की विधायक श्रीमती अंबिका सिंहदेव, नगर पालिक निगम चिरमिरी के महापौर  के.डोमरू रेड्डी, जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती कलावती मरकाम, नगर पालिका परिशद बैकुण्ठपुर के अध्यक्ष  अषोक जायसवाल, पीसीसी सचिव योगेश शुक्ला, सांसद प्रतिनिधि प्रदीप गुप्ता, ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह, जनपद उपाध्यक्ष अनिल जायसवाल, सुरेन्द्र तिवारी, रामकृष्ण साहू, विनोद शर्मा , मनोज दुबे सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी कार्यक्रम को संबोधित कर प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता के परिणामस्वरूप संभाग स्तरीय कार्यक्रम के लिए 4 टीमों का चयन किया गया है। इनमें खडगवां से विवाह थीम में नवल साय गौरा नृतक दल, बैकुण्ठपुर के खरवत से फसल कटाई थीम में षिवप्रसाद, बैकुण्ठपुर से पारंपरिक थीम में षालिनी ग्रुप एवं पटना से अन्य कैटेगरी में सुरमोहिनी नृत्य दल का चयन किया गया है।
 सभी चयनित टीमें अंबिकापुर में आयोजित संभाग स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान विभिन्न विभागों के द्वारा लगाये गये स्टालों का भी अवलोकन मुख्य अतिथि द्वारा किया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि एवं बडी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close