धान उत्सव आरम्भ…धान खरीदी में लापरवाही बर्दाश्त नही कलेक्टर… ओपनिंग डे ही 3 विकेट गिरे…एक मैनेजर सहित 2 डाटा एंट्री ऑपरेटर सस्पेंड…
धान उत्सव आरम्भ…धान खरीदी में लापरवाही बर्दाश्त नही कलेक्टर… ओपनिंग डे ही 3 विकेट गिरे…एक मैनेजर सहित 2 डाटा एंट्री ऑपरेटर सस्पेंड…
अनूप बड़ेरिया
पूरे छत्तीसगढ़ सहित कोरिया जिले में भी समर्थन मूल्य पर 1 दिसम्बर से धान खरीदने के लिए धान उत्सव प्रारंभ हो चुका है कोरिया कलेक्टर डोमन सिंह ने पहले ही साफ कर दिया था कि धान खरीदी में किसी भी प्रकार की लापरवाही तनिक भर भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कार्य में लापरवाही बरतने पर धान खरीदी के पहले दिन ही आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्या. रजौली के सहायक समिति प्रबंधक जयप्रकाश एवं आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्या. जिल्दा के डाटा एन्ट्री आपरेेेटर अमरनाथ साहू को निलंबित कर दिया गया है।
आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्या. कोटाडोल के डाटा एन्ट्री आपरेटर अंकुर तिवारी की सेवाएं समाप्त कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि इनकी सेवाएं शासन के निर्देषानुसार डमी धान खरीदी कार्य में लापरवाही किये जाने के कारण समाप्त की गई है।