युवा महोत्सव कल स्टॉफ क्लब एसईसीएल में..तीनो विधायक रहेंगे मौजूद…लोक नृत्य-गीत, शास्त्रीय गायन-नृत्य-वादन..कत्थक, कुचिपुड़ी, भरतनाट्यम, वादन में बांसुरी, सितार, ढोलक-तबला…की मचेगी धूम..
युवा महोत्सव कल स्टॉफ क्लब एसईसीएल में..तीनो विधायक रहेंगे मौजूद…लोक नृत्य-गीत, शास्त्रीय गायन-नृत्य-वादन..कत्थक, कुचिपुड़ी, भरतनाट्यम, वादन में बांसुरी, सितार, ढोलक-तबला…की मचेगी धूम..
अनूप बड़ेरिया
कलेक्टर कोरिया डोमन सिंह के निर्देशानुसार युवा महोत्सव का जिला स्तरीय आयोजन का शुभारंभ 12 दिसम्बर को स्टाफ क्लब एसईसीएल बैकुंठपुर में प्रातः 11 बजे किया जाएगा।जिला स्तरीय युवा महोत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम के गुलाब कमरों विधायक एवं उपाध्यक्ष उत्तर क्षेत्र विकास प्राधिकरण, अम्बिका सिंहदेव विधायक बैकुंठपुर, विधायक मनेन्द्रगढ़ डॉ विनय जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कलावती मरकाम, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती सरोजनी कमरों, नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जायसवाल, जनपद अध्यक्ष सूर्य प्रताप सिंह, जनपद उपाध्यक्ष अनिल जायसवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्पन्न होगा।
जिला स्तरीय युवा महोत्सव में विकास खण्ड स्तर पर चयनित प्रतिभागी शामिल होंगे।जिला स्तर पर चयनित विभिन्न विधाओं के प्रतिभागियों को राज्य स्तर पर शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा। जिला स्तरीय युवा महोत्सव में लोक नृत्य,लोक गीत, शास्त्रीय गायन, शास्त्रीय वादन, शास्त्रीय नृत्य, एकांकी, नाटक, क्वीज, तात्कालिक भाषण, चित्रकला, निबंध खो-खो एवं कबड्डी के खेलों में भी भाग लेंगे। इसके अलावा शास्त्रीय नृत्य में कत्थक, कुचिपुड़ी, भरतनाट्यम, वादन में बांसुरी, सितार, ढोलक तबला, हारमोनियम आदि की प्रतिस्पर्धा लोगो के आकर्षण का केंद्र रहेगा।
सभी आयोजनों को 4 स्थल शास्त्रीय गायन, वादन नृत्य स्टाफ क्लब में, लोक नृत्य, लोक गीत व एकांकी नाटक स्टाफ क्लब के मैदान मंच पर, खो-खो व कबड्डी स्टाफ क्लब के मैदान में,चित्र कला व निबंध सुराजी शिक्षा केन्द्र में,तात्कालिक भाषण, व क्वीज कन्या आडिटोरियम बैकुंठपुर सम्पन्न किया जाएगा।
छतीसगढ़ी व्यंजनों के स्टाल स्टाफ क्लब के मैदान में लगाये जायेंगे,छतीसगढ़ी व्यंजनों का स्वाद भी निर्धारित शुल्क देकर लिया जा सकता है।
आयोजन में मनेन्द्रगढ़, भरतपुर, खड़गंवा, सोनहत व बैकुंठपुर विकासखण्ड के विभिन्न स्पर्धाओं में चयनित प्रतिभागी भाग लेंगे।सभी गणमान्य नागरिकों व युवाओ से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन करने का अनुरोध किया जाता है।