चिरमिरी-नागपुर हॉल्ट न्यू रेल लाईन विस्तारीकरण परियोजना… प्रधानमंत्री के हस्तक्षेप से दपूमध्य रेलवे ने अपनी कार्य योजना की दी जानकारी….
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी ने अपना कार्यालयीन पत्र रेलवे डिवीज़न बिलासपुर के पूर्व डीआरयूसीसी सदस्य वरिष्ठ अधिवक्ता विजय प्रकाश पटेल को प्रेषित कर चिरमिरी-नागपुर हॉल्ट न्यू रेल लाईन विस्तारीकरण परियोजना का ज़मीनी स्तर पर कार्य अविलम्ब प्रारम्भ किये जाने के सन्दर्भ में अपनी कार्ययोजना से अवगत कराया है.
उल्लेखनीय है कि उपरोक्त परियोजना को लेकर केन्द्र और छत्तीसगढ़ शासन के मध्य ओएमयू होकर साझा वित्तीय मन्ज़ूरी एवं उद्घाटन समारोह के बाद केन्द्र सरकार द्वारा अपने हिस्से का फण्ड रिलीज़ कर देने के बावज़ूद ज़मीनी स्तर पर अधिग्रहण व टेण्डर इत्यादि कोई अपेक्षित कार्यवाही नहीं दिखाई देने पर पूर्व डीआरयूसीसी सदस्य ने प्रधानमंत्री से स्वयं हस्तक्षेप कर अविलम्ब कार्य प्रारम्भ करने की गुहार लगाई थी, जिस पर पीएमओ कार्यालय के निर्देश पर दपूमध्य रेलवे बिलासपुर ने श्री पटेल को विस्तृत जानकारी देते हुए अपनी कार्ययोजना से उन्हें अवगत कराया है.
उपरोक्त बहुप्रतीक्षित परियोजना को दो वर्ष की अवधि में पूर्ण कर लिये जाने की सार्वजनिक घोषणा की गई थी, किन्तु काम शुरू हुए बिना डेढ़ वर्ष बीत जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से स्वयं हस्तक्षेप कर ज़मीनी स्तर पर अविलम्ब कार्य प्रारम्भ कराने की श्री पटेल ने गुहार लगायी थी,जिसे पीएमओ कार्यालय ने गम्भीरता से लिया है.