बच्चे देश का भविष्य… बच्चों की पढ़ाई की उच्च गुणवत्ता के लिए हर सम्भव होगी मदद-गुलाब कमरो..बरदिया में स्कूल का वार्षिक उत्सव…
अनूप बड़ेरिया
सविप्रा उपाध्यक्ष व भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो की उपस्थिति में डॉ राधाकृष्णन विद्या मंदिर हाईस्कूल बरदिया में उत्कृष्ट विद्यार्थी सम्मान सह वार्षिकोत्सव कार्यक्रम 2019-20 का राज्यगीत के साथ हुआ शुभारंभ हुआ।
इस दौरान राज्यमंत्री गुलाब कमरो का स्कूल के नन्हें मुन्ने बच्चो ने आत्मीय स्वागत कर अभिनन्दन किया।
बच्चों को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री गुलाब कमरों ने कहा कि यह बच्चे देश का भविष्य हैं। कोरिया जिले में बच्चों को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा देने का हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति में बच्चों को शिक्षा का अभाव नहीं होना चाहिए।
सविप्रा उपाध्यक्ष गुलाब कमरो ने 10 कक्षा में 92% अंक पाने वाली छात्रा कु प्रीति राजवाड़े व 85% अंक पाने वाले छात्र कमलेश राजवाड़े को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान कर उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु कामना की।
इस दौरान जनपद सदस्य बिहारी राजवाडे, विनोद शर्मा, सग़ीर खान, राकेश जायसवाल, दिनेश पाल , गुलाब चौधरी, रविंद्र सोनी, राज शेखर अन्ना, राज्यमंत्री प्रतिनिधि रंजीत सिंह, अविनाश पाठक सहित सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।