बड़ी ब्रेकिंग: ब्राउन शुगर और मेडिकल ड्रग बेचते हुए पकड़ाए दो आरोपी.. सिटी कोतवाली पुलिस की शानदार कामयाबी.. 85 हजार का माल जब्त..
बड़ी ब्रेकिंग: ब्राउन शुगर और मेडिकल ड्रग बेचते हुए पकड़ाए दो आरोपी.. सिटी कोतवाली पुलिस की शानदार कामयाबी.. 85 हजार का माल जब्त..
अनूप बड़ेरिया
सिटी कोतवाली पुलिस को एक बार फिर अवैध मादक द्रव्य पदार्थ के विक्रेताओं के खिलाफ कार्यवाही करने में सफलता प्राप्त हुई है। इस कड़ी में पुलिस ने ब्राउन शुगर बेचने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
इस पूरे मामले में मिली जानकारी के अनुसार नव पदस्थ पुलिस कप्तान चंद्रमोहन सिंह ने एडिशनल एसपी डॉ पंकज शुक्ला को जिले में अवैध मादक पदार्थ नशे के कारोबारियों एवं अवैध गतिविधियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसी बीच आज सिटी पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि इबारत अली अपने साथी जमाल अहमद के साथ महल पारा में ब्राउन सुगर, स्पाइजमो, एविल इंजेक्शन आदि की अवैध बिक्री कर रहा है।
इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने घेराबंदी करते हुए महल पारा के पास दोनों आरोपियों को ग्राहक का इंतजार करते पकड़ लिया । पुलिस को आरोपियों के पास से ब्राउन शुगर की दो पुड़िया, 20 एविल इंजेक्शन,2 इंजेक्शन नीडिल व एक मोटरसाइकिल बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई। ज़ब्त माल की कीमत लगभग ₹85,320 बताई जा रही है।पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ 22 (A) एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है। इस पूरे मामले में थाना प्रभारी एलपी पटेल,सहायक उपनिरीक्षक शिव कुमार यादव, आरक्षक अनुज यादव, रमेश पांडेय, जगदीश साहू, संदीप साय एवं अमल कुजूर का सराहनीय योगदान रहा है।