♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

युवा उत्सव छिपी प्रतिभाओं को बाहर लाने का मंच यही भूपेश सरकार की मंशा-गुलाब कमरो..बच्चों को हर बेहतर सुविधा देने का होगा प्रयास-अम्बिका…कोरिया में मची युवा उत्सव की धूम…

 युवा उत्सव छिपी प्रतिभाओं को बाहर लाने का मंच यही भूपेश सरकार की मंशा-गुलाब कमरो..बच्चों को हर बेहतर सुविधा देने का होगा प्रयास-अम्बिका…कोरिया में मची युवा उत्सव की धूम…

 
अनूप बड़ेरिया
 
कोरिया जिले के एसईसीएल स्टॉफ क्लब में आयोजित जिला स्तरीय युवा उत्सव के अवसर पर सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष भरतपुर सोनहत विधायक राज्य मंत्री गुलाब कमरों ने कहा छत्तीसगढ़ भूपेश सरकार छत्तीसगढ़िया सरकार है।युवा उत्सव छिपी हुई प्रतिभाओं को बाहर लाने को एक मंच पर भूपेश सरकार इसी मंशा के अनुरूप कार्य कर रही है।
 
बैकुण्ठपुर विधायक श्रीमती अंबिका सिंहदेव ने कलाकार बच्चो का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि प्रतिभावान बच्चों को हर संभव बेहतर से बेहतर मदद की जाएगी ताकि उन्हें आगे बढ़ने में मदद मिल सके।
 
खेल एवं युवा कल्याण रायपुर द्वारा दिए गए कार्यक्रम के अनुसार कलेक्टर कोरिया डोमन सिंह के निर्देशानुसार युवा महोत्सव का जिला स्तरीय आयोजन  का शुभारंभ 12 दिसम्बर को स्टाफ क्लब एसईसीएल बैकुंठपुर में प्रातः 11 बजे किया गया। 
जिला स्तरीय युवा महोत्सव के शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  गुलाब कमरों  विधायक एवं उपाध्यक्ष उत्तर क्षेत्र विकास प्राधिकरण, अध्यक्षता अम्बिका सिंहदेव  विधायक बैकुंठपुर, विशिष्ट अतिथि नज़ीर अज़हर,अशोक जायसवाल अध्यक्ष नगर पालिका बैकुंठपुर, योगेश शुक्ला, प्रदीप गुप्ता,अजय सिंह, राकेश जायसवाल, रंजीत सिंह, अविनाश पाठक जनप्रतिनिधियों की  उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
सर्व प्रथम राजगीत अरपा के पैरी के धार से शुरू किया गया।अतिथियो के द्वारा स्वामी विवेकानन्द जी के छाया चित्र पर धूप दीप प्रज्ज्वलन व पुष्पहार कर किया गया।
आयोजन का शुभारंभ लोक गीत से किया गया लोक गीतों के प्रदर्शन में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  विधायक गुलाब कमरों  की बेटी अंजली कमरो ने भी प्रतिभागी के रूप में भाग लिया,जिसकी प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया,लोक गीत  प्रतिस्पर्धा का अतिथियों द्वारा आनंद लिया गया।
अतिथियों द्वारा महिला विकास विभाग द्वारा छतीसगढ़ी व्यंजनों का भी लुत्फ लिया गया,व महिलाओं को नगद राशि प्रदान कर उन्हें प्रोत्साहित किया गया।अतिथियो के द्वारा कबड्डी व खो खो खेल के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका मनोबल बढ़ाया गया। जिला स्तरीय युवा महोत्सव में विकास खण्ड स्तर पर चयनित प्रतिभागी शामिल हुए,जिला स्तर पर चयनित विभिन्न विधाओं के प्रतिभागियों को राज्य स्तर पर शामिल होने का अवसर प्राप्त होगा।
जिला स्तरीय युवा महोत्सव में लोक नृत्य,लोक गीत,शास्त्रीय गायन,शास्त्रीय वादन,शास्त्रीय नृत्य,एकांकी,नाटक,क्वीज, तात्कालिक भाषण,चित्रकला,निबंध,के अतिरिक्त खो खो एवं कबड्डी के खेलो का आयोजन किया गया,सभी अलग अलग विधाओं हेतु पृथक पृथक निर्णायक रखे गए थे,शास्त्रीय नृत्य में कत्थक,कुचिपुड़ी, भरतनाट्यम, वादन में बांसुरी,सितार,ढोलक तबला,हारमोनियम आदि की प्रतिस्पर्धा लोगो के आकर्षण का केंद्र बना रहा।
सभी आयोजनों को 4 स्थल शास्त्रीय गायन,वादन,व नृत्य स्टाफ क्लब में,लोक नृत्य लोक गीत व एकांकी नाटक स्टाफ क्लब के मैदान मंच पर,खो खो व कबड्डी स्टाफ क्लब के मैदान में,चित्र कला व निबंध सुराजी शिक्षा केन्द्र में,तात्कालिक भाषण, व क्वीज कन्या आडिटोरियम बैकुंठपुर  में आयोजित किया गया।आयोजन में  मनेन्द्रगढ़, भरतपुर, खड़गंवा,सोनहत व बैकुंठपुर विकासखण्ड के विभिन्न स्पर्धाओं में चयनित प्रतिभागियों ने भाग लिया,सभी विधाओं में पूरे जिले से युवाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।खड़गंवा से 90,भरतपुर से 116,बैकुंठपुर सेब140,मनेन्द्रगढ़ 114 सोनहत से 117 प्रतिभागियों ने भाग लिया,कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी पीटीआई,शैक्षिक समन्वयक,महाविद्यालय व विद्यालय के प्राचार्य,विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, बीआरसी,विभिन्न ब्लॉक के नोडल अधिकारी व कर्मचारियों ने अपना सहयोग प्रदान किया।विजयी प्रतिभागी राज्य स्तर पर कोरिया जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे, राज्य स्तरीय आयोजन 12 से 14 जनवरी तक रायपुर में आयोजित किया जाएगा।

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button



स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles

Back to top button
Don`t copy text!
Close