कोरिया के पूर्व कलेक्टर नरेंद्र दुग्गा बने कोरिया के प्रभारी सचिव.. भोस्कर विलास संदीपान जशपुर के प्रभारी होंगे..सभी जिलों के प्रभारी सचिवों की सूची जारी..
कोरिया के पूर्व कलेक्टर नरेंद्र दुग्गा बने कोरिया के प्रभारी सचिव.. भोस्कर विलास संदीपान जशपुर के प्रभारी होंगे..सभी जिलों के प्रभारी सचिवों की सूची जारी..
सरकार ने अंततः सभी जिलों के प्रभारी सचिवों की घोषणा कर दी। सभी जिलों में प्रभारी सचिव बनाये गए हैं। कोरिया के पूर्व कलेक्टर नरेंद्र दुग्गा को कोरिया जिले का ही प्रभारी सचिव बनाया गया हैैं। रायगढ़ जिले के प्रभारी सचिव यहां के पूर्व कलेक्टर अलरमेल मंगई डी को बनाया गया है। वहीं जशपुर जिले का प्रभारी सचिव कोरिया जिले के पूर्व कलेक्टर भोस्कर विलास संदीपन को बनाया गया है। जशपुर के पूर्व कलेक्टर डॉ प्रियंका शुक्ला को नारायणपुर कोंडागांव का प्रभारी सचिव बनाया गया है। सरगुजा के पूर्व कलेक्टर मनोज पिंगुआ को सरगुजा का प्रभारी सचिव व निहारिका बारीक को बिलासपुर का प्रभारी सचिव बनाया गया है। पूरी सूची इस प्रकार है।