
स्वास्थ्य विभाग में हुए भ्रष्टाचार की जांच की मांग.. सामाजिक कार्यकर्ता संजीव अग्रवाल ने हेल्थ मिनिस्टर को दिया पत्र…कार्रवाही की मांग…
अनूप बड़ेरिया
समय-समय पर भ्रष्टाचार को उजागर करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता संजीव अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल को पत्र देकर कांग्रेस शासन काल में गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के स्वास्थ्य विभाग में हुए भ्रष्टाचार की जांच कराने एवं दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है।
संजीव अग्रवाल ने बताया कि जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में स्वास्थ्य विभाग कार्यालय में मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी के द्वारा लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए दवाइयां और सामग्री क्रय में लगातार अनियमितताएं की जा रही है। जिला कार्यालय में चिकित्सकीय समान / दवाएं / उपकरण सप्लाई किए बिना भी सप्लायर / वेंडरों को भुगतान किया जा कर बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितताएं की जाकर शासकीय राशि को अधिकारी कर्मचारी कमीशनखोरी कर गबन कर रहे है। यह सब कार्य वित्तीय वर्ष के अंत में दिनांक 01 मार्च से 30 मार्च 2023 तक जिला सी.एम. एच.ओ, अकाउंटेंट, स्टोर प्रभारी द्वारा मिलकर कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार के उद्देश्य से कम सामग्री मंगाकर, ज्यादा सामग्री स्टोर में एंट्री दिखा कर फर्जी बिल से नियमों को ताक पर रख वेंडर को भुगतान कर शासकीय खजाने से अपनी जेब भर रहें है। जिस वजह से आम जनता के जरूरतों की दवाईया और सामग्री करोड़ों खर्च करने के बाद भी मरीजों को उपलब्ध नहीं हो पाता है। नतीजतन सरकारी अस्पतालों में आम जनता के इलाज की सुविधा प्रभावित हो रही है एवं मरीजों को अन्य निजी सस्थान में रिफर किया जा रहा है।
श्री अग्रवाल ने दिनांक 15/3/2020 से 30/9/2023 तक की जिला स्वास्थ्य कार्यालय गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही द्वारा की गई दवा/चिकित्सकीय सामग्री / उपकरणों की खरीदी एवं सप्लाई की सूक्ष्म जांच करा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।