प्रभार सम्भालने के साथ ही सतर्क प्रबंधक की बड़ी कार्यवाही..2 दलालों से 92 बोरी धान जब्त.. दूसरे के नाम से खपाने की थी तैयारी..
प्रभार सम्भालने के साथ ही सतर्क प्रबंधक की बड़ी कार्यवाही..2 दलालों से 92 बोरी धान जब्त.. दूसरे के नाम से खपाने की थी तैयारी..
अनूप बड़ेरिया
कोरिया जिले के आदिम जाति सहकारी समिति पटना में नए प्रबंधक प्रभाकर सिंह ने पद ग्रहण करने के अगले दिन ही बड़ी कार्यवाही करते हुए 2 दलालों से 92 बोरी धान जब्त किया है।
दरअसल ग्राम रनई के अम्बिका प्रसाद और जमुना 92 बोरी धान ला कर राम अवतार के नाम से खपाने का प्रयास कर रहे थे। परंतु सतर्क मैनेजर प्रभाकर ने इन दोनों की चालाकी पकड़ ली। प्रबधंक ने फौरन जिला प्रशासन को कोचिया व बिचौलिये की जानकारी दी। जिसके बाद पटना थाना टीआई सत्यप्रकाश तिवारी, नायब तहसीलदार अंकिता पटेल,फ़ूड इस्पेक्टर जितेन्द्र वासुदेव व मंडी इंस्पेक्टर पहुंच गए। दोनो के खिलाफ मंडी अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई है।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देश में लगातार अवैध भंडारण परिवहन विक्री के लिये कोचियों व विचौलियों पर कार्यवाही जारी है।