
नया आदेश::जानिए कोरिया में कब-कौन सी दुकाने खुलेगीं…नया टाइम टेबल…
क्षेत्र – मनेन्द्रगढ़, चिरमिरी, झगराखाण्ड, लेदरी, खोंगापानी –
• कपड़ा दुकान (ट्रायल रूम का उपयोग पर प्रतिबंध रहेगा।), जूता, पेंट, प्लाई तथा
मोबाईल दुकानें, फर्नीचर, टेलरिंग मटेरियल। (दिन – सोमवार, बुधवार, शुक्रवार)
• जनरल स्टोर, ज्वेलरी, बर्तन, इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रानिक्स और मोटर शो-रूम,
मोटर पार्ट्स, ऑटोमोबाईल एवं ऑटोपार्ट्स की दुकानें, कम्प्युटर, टायर दुकानें ।
(दिन – सोमवार, मंगलवार, गुरूवार)
• ब्यूटी पार्लर (दिन – सोमवार, बुधवार, शुक्रवार)
क्षेत्र – बैकुण्ठपुर, सोनहत, खड़गवां, भरतपुर-
• कपड़ा दुकान (ट्रायल रूम का उपयोग पर प्रतिबंध रहेगा।), जूता, पेंट, प्लाई तथा
मोबाईल दुकानें, फर्नीचर, टेलरिंग मटेरियल। (दिन – सोमवार, बुधवार, शुक्रवार)
• जनरल स्टोर, ज्वेलरी, बर्तन, इलेक्ट्रिकल एवं इलेक्ट्रानिक्स और मोटर शो-रूम,
मोटर पार्टस, ऑटोमोबाईल एवं ऑटोपार्ट्स की दुकानें, कम्प्युटर, टायर दुकानें ।(दिन- सोमवार, मंगलवार, गुरूवार)
• ब्यूटी पार्लर (दिन – सोमवार, मंगलवार, गुरूवार)
क्षेत्र – समस्त सीमाक्षेत्र जिला कोरिया-
• सीमेंट/सरिया से संबंधित हार्डवेयर की दुकानें, बिजली की पंखे की दुकान, छात्रो
के लिए शैक्षणिक किताबों की दुकानें एवं प्रिपेड मोबाईल रिचार्ज की दुकानें (सोमवार से शुक्रवार)
उपरोक्तानुसार समस्त दुकानों/सेवाओं के संचालन का समय प्रातः 09.00 बजे से अपरान्ह
4.00 बजे तक निर्धारित किया जाता है। उपरोक्त दुकानों के अतिरिक्त शेष
दुकानों/संस्थानों के संचालन का समय पूर्ववत रहेगा।