योग्य भू विस्थापितों को नियुक्ति में प्राथमिकता दी जाए -कलेक्टर संजय अलंग… कलेक्टर ने ली एनटीपीसी प्रबंधन की बैठक..
कलेक्टर डॉ संजय अलंग ने कहा है कि योग्य भू विस्थापितों को नियुक्ति में प्राथमिकता दी जाए। उनके कल्याण के मार्ग में आने वाली हर बाधा को दूर करना है।
कलेक्टर ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष मंथन में आयोजित एन.टी.पी.सी. प्रबंधन की बैठक में उक्त बातें कहीं। उन्होंने निर्देश दिया कि अगली बैठक के पूर्व पद की बाध्यता हटाते हुए जो जिस पद के लिए योग्य है, उस पद पर नियुक्त किया जाए। उन्होंने नियुक्ति में अनिवार्य रूप से पुनर्वास नीति का पालन करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने भू विस्थापितों के लिए श्रेणी बनाने की बात कही। कलेक्टर ने विवादित प्रकरणों में लीगल नोटिस देकर निपटारा करने के भी निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त बैठक में नियुक्ति संबंधी अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा की गई।