देश को आजादी दिलाने की लड़ाई लड़ी कांग्रेस ने..कांग्रेस पार्टी नही एक विचारधारा-प्रदीप गुप्ता..कोरिया में मनाया गया कांग्रेस का 135 वां स्थापना दिवस..
देश को आजादी दिलाने की लड़ाई लड़ी कांग्रेस ने..कांग्रेस पार्टी नही एक विचारधारा-प्रदीप गुप्ता..कोरिया में मनाया गया कांग्रेस का 135 वां स्थापना दिवस..
अनूप बड़ेरिया
कोरिया कांग्रेस ने बैकुंठपुर के प्रेमाबाग के बंग भवन में कांग्रेसियों ने अपना 135 वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस दौरान सांसद प्रतिनिधि प्रदीप गुप्ता ने सभी को बधाई देते अपने उद्बोधन में कहा कि आजादी के पूर्व कांग्रेस पार्टी ने अंग्रेजो के खिलाफ लड़ाई लड़ी और देश को आजाद कराने में कांग्रेस के समस्त संस्थापक सदस्यों ने अपना बलिदान भी दिया कांग्रेस एक पार्टी नही अपितु विचारधारा है जो आज आजादी से पहले व आजादी के बाद 135 वर्षो से देशवासियो के उत्थान और विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है।
जिला अध्यक्ष नजीर अजहर ने कहा आज वर्तमान में जो देश के हालात है जिसकी जिम्मेदार भाजपा है उस हालात से बाहर निकालने के लिए फिर से एक बार लड़ाई लड़ने की आवश्यकता है भाजपा की कुनीतियों की वजह से देश का अमन चैन खत्म हो रहा है भाई भाई के खिलाफ हो रहा है और देश मे हर ओर एक दूसरे के प्रति वैमनस्यता बढ़ती जा रही है ऐसे में जरूरत है देश मे फिर से एकता सद्भाव और भाईचारे का माहौल निर्मित किया जाए और देश को तोड़ने की कोशिश करने वालो को इसका मुहतोड़ जवाब दिया जाए और भाजपा को बता दिया जाए कि देश को तोड़ने और भाई से भाई को लड़ाने की उनकी मंशा कभी पूरी नही होगी देश एक था और एक रहेगा क्योकि हमारा देश सर्वधर्म समभाव वाला देश है।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष नजीर अजहर, पीसीसी सचिव वेदांती तिवारी, सांसद प्रतिनिधि प्रदीप गुप्ता, महामंत्री शैलेन्द्र सिंह, नपा अध्यक्ष अशोक जायसवाल, जिपं अध्यक्ष कलावती मरकाम, ब्लॉक अध्यक्ष अजय सिंह, आशीष डबरे, रामकृष्ण साहू, यूसुफ इराकी, प्रवीर भट्टाचार्य, अशोक श्रीवास्तव, हीरालाल साहू, मनोज दुबे, विनोद शर्मा, चंद्रशेखर अवस्थी, सुदीप सोनी, वंश गोपाल जायसवाल,, साहब सिंह, निलेश पांडेय, आयुष पांडेय, राम सजीला, श्रीमती संगीता राजवाड़े, ओंकार पांडेय, स्वंत्रत महोबिया, श्रीमती लक्ष्मी सिंह, लालदास महन्त, विनोद शर्मा जूूूनियर अरशद सहित अनेक कांग्रेसी उपस्थित रहे।