गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने की देश के राष्ट्रपति से मुलाकात..राष्ट्रपति ने बच्चो की हौसला अफजाई…यह उपलब्धि प्राप्त करने वाला यह सरगुजा संभाग का इकलौता स्कूल..
गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने की देश के राष्ट्रपति से मुलाकात..राष्ट्रपति ने बच्चो की हौसला अफजाई…यह उपलब्धि प्राप्त करने वाला यह सरगुजा संभाग का इकलौता स्कूल..
कोरिया ज़िले के मनेन्द्रगढ़ के ग्राम लाई स्थित गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपनी उपलब्धियों से इस क्षेत्र को जो पहचान दी है उसके पीछे स्कूल के शिक्षकों व बच्चों के अभिभावकों की प्रेरणा हैं। मुझे विश्वास है कि आने वाले समय मे गुरुकुल के छात्र और उत्कृष्ट प्रदर्शन कर संस्थान व क्षेत्र को गौरवान्वित करेंगे।
उक्त बातें द गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान संस्थान की चेयरपर्सन श्रीमती प्रवीण सिंह ने कही। द गुरुकुल इंटरनेशनल के छात्र छात्राओं ने देश के प्रथम नागरिक एवं महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद से मुलाकात की।
द गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल के 6 विद्यार्थियों में अभिजीत सिंह कक्षा 8वीं,अथर्व काजले कक्षा 8 वीं, कुशाग्र दत्त कक्षा 5वीं, ऐश्वर्या पांडे कक्षा 7 वीं,अदिती सिंह कक्षा 8वीं,समीक्षा सिंह कक्षा 9वीं शामिल थे। इन सभी ने राष्ट्रपति भवन पहुँच कर राष्ट्रपति से मुलाकात की। इस अवसर पर द गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल की चेयरपर्सन श्रीमती प्रवीण सिंह,संस्था प्राचार्य डॉ सुदीप चक्रवर्ती मौजूद रहे।
इस मुलाकात के दौरान राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद ने बच्चों से मिलकर उनकी शिक्षा एवं उनकी अन्य गतिविधियों एवं उनकी अन्य अभिरुचियों के बारे में जानकारी हासिल की।बच्चों से जानकारी लेते हुए राष्ट्रपति ने उनकी सराहना की।इतना ही नहीं द गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल न केवल कोरिया जिले का बल्कि सरगुजा संभाग का एकमात्र ऐसा विद्यालय बना जहां के प्रतिभाशाली छात्र राष्ट्रपति भवन पहुँचे और राष्ट्रपति से मुलाकात की। इस अवसर पर संस्थान के राहुल सिंह समेत स्टाफ के लोग काफी संख्या में मौजूद रहे।