लग रही थी कड़ाके की ठंड…फिर क्या अंगीठी जला कमरे में..और कमरा कर लिया बन्द..फिर हुआ कुछ ऐसा कि.. पसर गया मातम..18 साल बाद गर्भवती हुई पत्नी मगर…
लग रही थी कड़ाके की ठंड…फिर क्या अंगीठी जला कमरे में..और कमरा कर लिया बन्द..फिर हुआ कुछ ऐसा कि.. पसर गया मातम..18 साल बाद गर्भवती हुई पत्नी मगर…
अमरजीत सिंह..
कोरिया जिले के चरचा कालरी के जमनीपारा निवासी एक 35 वर्षीय युवक की अंगीठी की जहरीले गैस से दम घुट जाने की वजह से मौत हो गई। मृतक अपने परिवार के साथ रहता था। परिवार के भरण-पोषण के लिए वेल्डिंग की दुकान में कार्य करता था।
घटना की जानकारी देते हुए मृतक के बड़े भाई मुस्ताक अली ने बताया कि सोमवार की रात्रि उसके भाई इस्ताक को ठंड लगने की वजह से सिगड़ी जला कर अपने कमरे में रख कर ताप रहा था । नींद आने की वजह से वह दरवाजा खिड़की बंद कर अचानक सो गया। कमरे में बने रोशनदान को भी ठंडी हवा आने की वजह से बंद कर दिया था। जिससे कि कमरे में रखे की घड़ी के निकलते हुए की जहरीली गैस कमरे में भर गई, जिससे दम घुटने की वजह से उसकी मौत हो गई । सुबह उठकर परिवार के लोगों ने जब इस्ताक के कमरे का दरवाजा खटखटाया तो, बहुत देर तक दरवाजा ना खोलने की वजह से घबराते हुए ,आसपास के लोगों को बुलाकर दरवाजे को धक्का मारकर खोलने पर कमरे में सिगड़ी का सारा दुआ वह जहरीली गैस भरी हुई थी। तथा जब इस्ताक को देखा तो वह बेसुध होकर बिस्तर पर पड़ा हुआ था। जिसे देख तुरंत उसे रीजनल अस्पताल चर्चा ले जाया गया। जहां डॉक्टर के द्वारा जांच करने पर मृत घोषित कर दिया गया। जिसके बाद मृतक को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां पुलिस के द्वारा मृतक का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव परिवारजनों को सौंप दिया।
बताया जा रहा है कि, मृतक वेल्डिंग की दुकान में कार्य करता था। उसके विवाह को 18 वर्ष हो चुके हैं ।18 साल बाद पत्नी के गर्भवती होने की भी बात कहीं जा रही है। अचानक हुए इस हादसे से पूरे चर्चा वासी सदमे में है। इस्ताक अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़कर चला गया। जिससे पूरे परिवार में सदमे और दुख का माहौल बना हुआ है।