सखी सेंटर ने भटकती युवती को सुरक्षित सौंपा परिजनों को… विजयवाड़ा आंध्रप्रदेश की तेलगू भाषी युवती भटक रही थी …
सखी वन स्टॉप सेंटर रायगढ़ को 13 दिसम्बर 2019 को जूटमिल थाने के माध्यम से भटकती हुई अवस्था में एक पीडि़ता मिली थी। पीडि़ता से सखी सेंटर में बात करने से उसके तेलगू भाषी होने व हिन्दी का ज्ञान नहीं होने का पता चला। जिससे बातचीत कर उसके बारे में जानकारी जुटा पाना संभव नहीं हो सका। तब महिला संरक्षण अधिकारी के द्वारा तेलगू भाषी मध्यस्थ के माध्यम से लायी गई पीडि़त युवती से बातचीत की गई जिससे उसके गृह ग्राम व संबंधियों के बारे में जानकारी मिली। उक्त जानकारी के आधार पर सखी वन स्टॉप सेंटर रायगढ़ द्वारा आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा थाने से संपर्क कर पीडि़ता के विषय में सूचना दी गई और विजयवाड़ा के सखी वन स्टॉप सेंटर से संपर्क कर पीडि़ता के परिजनों को रायगढ़ से सखी सेंटर पहुंचाने की व्यवस्था हेतु बातचीत किया गया। पीडि़ता के परिजन 20 दिसम्बर 2019 को शाम 7 बजे बिलासपुर पहुंचे। वे भी हिन्दी भाषा से अनभिज्ञ थे। अतरू बिलासपुर आरपीएफ से संपर्क कर पीडि़ता के परिजनों के रात्रि आश्रय की व्यवस्था करवायी गई। सखी वन स्टॉप सेंटर रायगढ़ द्वारा बिलासपुर आरपीएफ के समक्ष पीडि़ता को उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया। 23 दिसम्बर 2019 को पीडि़ता द्वारा सुरक्षित विजयवाड़ा आंध्रप्रदेश पहुंच जाने की जानकारी मोबाईल के माध्यम से देते हुए सखी वन स्टॉप सेंटर रायगढ़ का आभार प्रकट किया।