बाबा के बताए मार्ग पर चलकर ही देश और समाज का विकास संभव-गुलाब कमरो..कोरिया जिले के सतनाम भवन चरचा धाम में धूमधाम से मनाई गई गुरू घासीदास जयंती..
बाबा के बताए मार्ग पर चलकर ही देश और समाज का विकास संभव-गुलाब कमरो..कोरिया जिले के सतनाम भवन चरचा धाम में धूमधाम से मनाई गई गुरू घासीदास जयंती..
अनूप बड़ेरिया
विगत दिवस सतनाम पंथ के प्रर्वतक संत सिरोमणि बाबा गुरू घासीदास जी की 263 वीं जयंती को हर्षोल्लास और गरिमा के अनुरूप मनाया गया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह जिले के नगर पालिका परिशद शिवपुर चरचा स्थित सतनाम भवन चरचा धाम में आयोजित किया गया।
समारोह में सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं भरतपुर-सोनहत क्षेत्र के विधायक गुलाब कमरो, जिला जनसंपर्क अधिकारी कोरिया लक्ष्मीकांत कोसरिया , नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर के अध्यक्ष अशोक जायसवाल, सांसद प्रतिनिधि प्रदीप गुप्ता , एलआईबी इंस्पेक्टर साधे लाल साण्डे, हेमसागर यादव, भूपेन्द्र यादव, रामनरेश पटेल सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज जिला कोरिया के तत्वाधान में आयोजित यह जिला स्तरीय कार्यक्रम चरचा ईकाई की मेजबानी में संपन्न हुआ। जिसमें चरचा कालरी, पाण्डवपारा, कटकोना कालरी, खोंगापानी, बैकुण्ठपुर, चिरमिरी हल्दीबाडी, छोटीबाजार ईकाई से बडी संख्या में समाज के लोग उपस्थित हुए।
प्रगतिशील छत्तीसगढ़ सतनामी समाज जिला कोरिया के तत्वाधान में आयोजित यह जिला स्तरीय कार्यक्रम चरचा ईकाई की मेजबानी में संपन्न हुआ। जिसमें चरचा कालरी, पाण्डवपारा, कटकोना कालरी, खोंगापानी, बैकुण्ठपुर, चिरमिरी हल्दीबाडी, छोटीबाजार ईकाई से बडी संख्या में समाज के लोग उपस्थित हुए।
मुख्य अतिथि गुलाब कमरो ने जिला स्तरीय मुख्य समारोह को संबोधित किया। उन्होंने गुरूघासीदास बाबा के जीवनी पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि उनका जन्म बलौदा बाजार जिले के गिरौधपुरी धाम में हुआ था। जब बाबाजी का इस धरती पर अवतरण हुआ तब समाज में जाति, पाति, छुआ-छुत, शोषण, गुलामी जैसी सामाजिक कुरितियां विद्यमान थीं। अन्याय, सामंतवाद और अंग्रेजी षासन की हुकुमत थी। बाबाजी ने सामाजिक कुरितियों को दूर कर समतामूलक समाज की स्थापना करने में अपना पूरा जीवन लगा दिया। उन्होंने लोगों में सामाजिक, आर्थिक, धार्मिक एवं राजनैतिक चेतना जागृत की। श्री कमरो ने कहा कि बाबा के बताए मार्ग पर चलकर ही देष और समाज का विकास संभव है। कार्यक्रम को अध्यक्ष श्री कोसरिया ने संबोधित करते हुए कहा कि बाबाजी के आषीर्वाद से आत्म सम्मान की रक्षा करते हुए देष और समाज की उन्नति में अपना योगदान दें। इसी प्रकार नगर पालिका परिशद षिवपुर-चरचा के अध्यक्ष श्री अजीत लकड़ा, प्रदीप गुप्ता एवं राजेष सिंह ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपना आषीशवचन दिया तथा उपस्थितों को अपनी बधाई एवं षुभकामनाएं दी। वहीं एसडीओपी मनेन्द्रगढ श्री लालचंद्र मोहले ने बाबा की गुरूवाणी एवं दिये गये सात वचनों को बताया तथा उनके आदर्षों पर चलने का संकल्प दिलाया।
कार्यक्रम का संचालन प्रो. एम.सी.हिमधर एवं श्री एम.एस.सोनवानी ने षायराना अंदाज में किया और देर रात तक गीत संगीत के माध्यम से मंच की षमा को बांधे रखा। भगत बाबू एवं पार्टी लोक कला मंच जिला कोरिया द्वारा पंथी नृत्य की बेहतरीन प्रस्तुति दी गई।
समारोह की अगली कड़ी में स्व. रामरतन बंजारे जी की स्मृति में उत्कृश्ट कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया गया। जिसमें पाण्डवपारा इकाई के श्री रामलाल कुर्रे एवं श्रीमती सरोज डहरिया, कटकोना काॅलरी के श्री देवलाल भास्कर एवं श्रीमती धानबाई, चरचा काॅलरी के श्री लाभो पंकज एवं श्रीमती रामबाई अजगल्ले, चिरमिरी हल्दीबाड़ी के श्री अनिल लहरे एवं श्रीमती मंजू बंजारे, चिरमिरी छोटीबाजार के श्री मोतीलाल सोनवानी एवं श्रीमती रिध्दि भार्गव, खोंगापानी एवं मनेन्द्रगढ के श्री संतोश लहरे एवं श्रीमती मधु भास्कर तथा बैकुण्ठपुर षहर के श्री साधेलाल साण्डे एवं श्रीमती धीरजा राय षामिल है। इसी क्रम में विद्यार्थी प्रोत्साहन पुरस्कार 2019 के अंतर्गत कक्षा 10वीं में कुमारी रिका मल्लिका को प्रथम, कुमारी अर्पणा खटकर को द्वितीय एवं साहिल सिंह डहरिया को तृतीय, कक्षा 12वीं में कुमारी कसक डहरिया को प्रथम, प्रवीण किरन को द्वितीय एवं कुमारी समृध्दि टंडन को तृतीय तथा स्नातक परीक्षा में कुमारी आरती खूंटे को प्रथम, कुमारी मनीशा निराला को द्वितीय एवं संजीव कुमार को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।
समारोह में स्व. डाॅ. जी. डी. बघेल जी की स्मृति में मेडिकल, इंजिनियरिंग, डिप्लोगा कोर्सेस, नौकरी लगने एवं प्रमोषन हेतु कु. हिरदेष्वरी वारे एवं श्रीमती मंजू रात्रे को विषेश सम्मान, षिषिर हिमधर, अनूप कुमार निराला, कुमारी रागिनी रात्रे, हर्शवर्धन बारले, उत्तम प्रसाद, नरेष कुमार रत्नाकर एवं उमेष कुमार को विषेश एवार्ड तथा बैकुण्ठपुर के श्री राजेन्द्र कुमार सोनवानी, चिरमिरी के श्री संतलाल दिनकर, श्री सुरीत दिनकर, श्री आषाराम बंजारे एवं श्री रामरतन को सेवानिवृत्त होने पर विदाई और चिरमिरी की श्रीमती निर्मला बंजारे को पार्शद निर्वाचित होने पर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मास्टर रोषन कुर्रे, कुमारी अर्पणा खटकर, कुमारी रिमा पंकज, विषाल कुमार, आरती, कुमारी षालिनी भास्कर, ईषा, कुमारी कल्पना, सोनी, स्नेहा, रेणुका, दिव्या, बेबी तनिश्का खांडे एवं देवेन्द्र खटिक के द्वारा विभिन्न विधाओं में मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।
कोरिया जिला सतनामी समाज के अध्यक्ष श्री विरेन्द्र अजगल्ले ने आभार व्यक्त कर कार्यक्रम के समापन की घोशणा करते हुए सामाजिक एकता पर बल देने की बात कही।
कार्यक्रम में चरचा धाम इकाई के सदस्य बाबा दुजराम खुन्टे, भागवत प्रसाद कुर्रे, मालिक राम वारे, राजेन्द्र प्रसाद बंजारे, लाभो पंकज, विजय लाल खुन्टे, द्वारिका प्रसाद भारद्वाज, गुंज राम अजगल्ले, हंसराज अजगल्ले, नवधा प्रसाद निराला, षहतुस लहरे, मनिश कुमार बंजारे, भाव चरण बारले, लाल बहादुर चेलकर, जीवन लाल रात्रे, षिवचरण निराला, मालिक राम अनहर, राजाराम कुर्रे, षक्क काठे, घनष्याम, राम प्रसाद महेष, गेंदा राम महेष, ध्वज कुमार खाण्डे, बच्चा राम, फत्रे राम सोनवानी, मिनी माता समिति की त्रिवेणी देवी कुर्रे, ऊशा देवी निराला, राम बाई अजगल्ले, फिरतीन देवी कुर्रे, मधु देवी बारले, प्रमिला देवी रात्रे, रंजनी देवी भारद्वाज, प्रेम देवी पंकज, लता वारे, रतना अजगल्ले, पिषला देवी अजगल्ले, द्रोपत देवी लहरे, गंगोत्री देवी मनहर, रंजना देवी निराला, षांति देवी खुन्टे एवं अंजना खाण्डे ने मेजबानी की।
जयंती को सफल बनाने में बलीराम पंकज, जागृत कुमार कुर्रे, के.के.खटकर, अदिल लहरे, मोतीलाल सोनवानी, षंकर जांगड़े, सत्यप्रकाष चतुर्वेदी, दिलीप खूंटे, रंजीत बंजारे, भगवती बर्मन, सपना बर्मन, सीमा टुण्डे, कौषिल्या खटकर, त्रिवेदी कुर्रे, रामबाई अजगल्ले, सरोज डहरिया, उशा निराला, उशा लहरे, कविता हिमधर, कविता सोनवानी, साधेलाल साण्डे, डाॅ. संजय धृतलहरे, पी.के.टंडन, अरूण निराला, रमेष बाई वारे, रिध्दी भार्गव, निर्मला बंजारे, मोहन चेलक, लाखन डहरिया, रामलाल कुर्रे, अमृत टुण्डे, तेरस लहरे, रत्ना कुर्रे, देवलाल भास्कर, सुन्दरलाल गिरी, विभीशण रात्रे, कन्हैयालाल वारे, कौषल भारद्वाज, नरेष दिवाकर, रामेष्वर सोनवानी, आर.डी.धृतलहरे, रामप्यारी जांगड़े, साहिल डहरिया, अलीषा डहरिया, डाॅ. दिवाकर, धनीराम, मुकेष खुराना, मनीश बंजारे, अनूप निराला, षिवेन्द्र अजगल्ले, कुलदीप कुर्रे, विवेक बारले, अंकित, संजय, अषोक, विषाल सहित अन्य नागरिकों ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई।